10 Diffrent types of caps in hindi-जो आपको पता होने जरूरी है।

types of caps in hindi

कैप्स कितने प्रकार की होती है ? ये जानने के लिए 10 Diffrent types of caps in hindi इस लेख को जरूर पड़े ताकि आपको कैप्स के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

एक्सेसरीज की बात करने पर आपके मन में वॉच, सनग्लासेस याफिर वॉलेट का जिक्र आता होगा। लेकिन इन सब चीजों के आलावा कुछ और भी चीजे है जिन्हे आप एक्सेसरीज की लिस्ट में add कर सकते है। जिनमे से एक cap यानिकि टोपी भी है।

कैप्स, जिन्हे आप हर मौसम में पहन सकते है। जो गर्मियों में धुप से, सर्दियों में ण्ड से और बरसात के मौसम में हलकी बूंदाबांदी से आपके सर को protect करने का काम भी करती है।

बस यही नहीं कुछ ऐसे प्रकार की कैप्स भी होती है जिन्हे सही से मैच करके पहनने पर वो आपके लुक में चार चाँद लगाने का काम भी करती है।

तो चलिए जानते है कैप्स कितने प्रकार की होते है ? जिन्हे पहनकर आप ज्यादा स्टाइलिश और वर्सेटाइल भी दिख सकते है।

# 10 Diffrent types of caps for men – पूरुषो के कैप्स के प्रकार :

वैसे तो कई प्रकार की कैप्स होती है। जीमने से कुछ महिलाओ और कुछ पुरुषो की कैप्स होती है। इस लेख में आपको पुरुषो के कैप्स के बारे में जानकारी पढ़ने को मिल सकती है।

1. पनामा कैप (Panama cap) :

Panama cap

पनामा टोपी दक्षिण अमेरिकी टकीला ताड के पौधे के पुलाव से बने हल्के हल्के,, बारीक़ बुने हुए टोपी होती है।

यह टोपी पुरुष और महिलाओ दोनों की ऑउटफिट को fashionable दिखती है जिसे आप गर्मियों में या जब आप किसी समुद्र तट पर होते हो तब एक वाइट लिनन शर्ट के साथ मैच करके पहन सकते है।

पनामा टोपी धुप और नील आसमान में पहनने के लिए बनी होती है। इसलिए इन्हे सर्दियों में पहनने की कोशिश ना करे। ये रंग और कलर में हल्के और पहनने में भी काफी ज्यादा आसान होती है।

2.सन कैप (Sun Cap) :

 Sun Cap

जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा है सन कैप जो की आपके सर और बॉडी के ऊपरी हिस्से को धुप से बचने का काम करती है।

सन कैप में टोपी के किनारे की लम्बाई बड़ी होते है जो की 7 इंच तक भी हो सकती है। जिसकी मदत से वो आपको धुप से बचाने में सक्षम रह सके।

चेहरे के साथ टोपी को सुरक्षित रखने के लिए अक्सर टोपी के निचे एक इलास्टिक का पत्ता दिया होता हे जिससे की पहनने पर टोपी उड़ न सके।

3.सन विसोर (Sun Visor) :

Types of cpas in hindi

इस टोपी को आप बेसबॉल कैप का ही एक version बोल सकते हो जिसमे सिर्फ ब्रिम और टोपी का सामने वाला हिस्सा ही होता है।

जिसमे टोपी के पिछले हिस्से adjustable velcro होता है जिसकी मदत से आप टोपी के साइड्स को एडजस्ट करके पहन सकते हो।

ज्यादातर टेनिस और गोल्फ खेलने वाले खिलाड़ियों के सर पर अपने विसोर कैप को जरूर देखा होगा।

4. फ्लैट कैप (Flat Cap) :

Types of cpas in hindi

फ्लैट टोपी जिसे 16 वी शताब्दी में डेटिंग करने के लिए पहना जाता था। तब से ये काफी ज्यादा पहनी जाने वाली टोपियों में से एक है।

ये टोपिया ज्यादातर रुई, लिनन, कॉरडरॉय आदि से बनी होते है। टोपी के अंदर एक आरामदायी कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है और माथे पर एक छोटा सा कड़ा होता है।

फ्लैट टोपी को अन्य नमो से भी जाना जाता है जैसे की golf cap, cabbie cap, scally cap, duffer cap आदि।

5.न्यूज़बॉय कैप (Newsboy Cap) :

Types of cpas in hindi

Newsboy cap जो की दीखने में थोड़ी बोहोत फ्लैट कैप जैसी ही होती है। जिसका दूसरा नाम एप्पल कैप भी है।

फ्लैट कैप की तरह ही इसमें भी टोपी के ऊपर की तरफ एक बटन होते है और उसी बटन के फेब्रिक से पूरी टोपी बनी होती है। लेकिन इसमें टोपी का शरीर भरा हुआ होता है।

यह टोपी 19 वी शताब्दी में भी लोकप्रिय थी और आज भी कई लोगो की लोकप्रिय टोपियों में से एक hei.

6.बेसबॉल कैप (Baseball Cap) :

types of caps in hindi

Typs of caps में यह कैप सबसे ज्यादा पहनी जाने वाली कैप है। जिसमे कैप के ब्रिम आपके चेहरे को ढकने में सक्षम रहते है।

बेसबॉल कैप ने सामान्य पट्टियों के साथ सरल पांच पैनल कैप के रूप में शुरुवात की और बाद में बेसबॉल टीम की वर्दी के हिस्से के रूप में पहनी जाने लगी।

आज ये विविध खेलो के खिलाड़ियों द्वारा पहनी जाने वाली टोपियों में से एक है। साथ ही अपनी क्लासिक लुक की वजह से इसे लोगो द्वारा भी लोकप्रियता मिली है।

7.स्नैपबक कैप (Snapback Cap) :

Snapback cao

90 के दशक की बेसबॉल कैप फैशन से बाहर चली गई जब से न्यूयोर्क की स्नैपबैक टोपी को लोगो से काफी ज्यादा प्यार मिलने लगा।

आजकल स्नैपबैक पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय टोपी बन चुकी है जिसे फिल्मी सितारों से लेकर गली के छोटे बच्चे तक का प्यार मिला है।

बेसबॉल टोपी की तरह ही ये भी अपने वन साइज फिट ऑल के फार्मूला के साथ थी आती है जो की एक आराम और oversized फिट प्रधान करती hei.

8.बिनि कैप (Beanie Cap) :

Beanie cap

बिनि कैप जिसे आपने ठंडियों में ज्यादातर लोगो को पहने हुए देखा होगा। जो की आपके सर को सर्दी की ठंडी हवाओ से बचने में काबिल है।

बिनि कैप मूल रूप से knitted material से बनी होती है। आसान भाषा में कहा जाए तो वो बून कर बनाई जाती है।

आजकल सर्दियों में बिनि कैप पहनने का ट्रेंड काफी ज्यादा है। जो की ये ठण्ड से भी बचाता है साथ ही आपको स्टाइलिश भी दिखता है। आपके विंटर क्लॉथ कलेक्शन में एक बिनि कैप का होना जरूरी है।

9.ट्रैपर कैप (Trapper Cap) :

Trapper caps for men

ज्यादा ठंडी पड़ने वाले इलाको में ठण्ड से बचने के लिए पहनी जाने वाली टोपी कहलाती है। जिसे पहनने से आपके सर और चेहरे का ज्यादातर हिस्सा आसानी से ढक सकता है।

इसमें गर्मी बनाए रखने के लिए अंदर से फर का इस्तेमाल किया जाता है। जो की आपके माथे को भी आसानी से धक् सकता है।

चाहे आप सबसे ऊँची पर्वत छोटी पर हो या किसी एडवेंचर ट्रिप पर हो ये ट्रैपर टोपी आपके मौसम की साथी बनने की काबिलियत रखती है।

# Diffrent types of caps for mens in hindi :

इस लेख में हमने diffrent types of caps for mens के बारे में हिंदी में जानकारी देने की कोशिश की है। जिसे पढ़ने के बाद आपको कैप्स के बारे में काफी जानकारी मिली होगी।

अगर ये लेख आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और आपको इनमे से कोनसी टोपी सबसे ज्यादा पसंद आयी ये हमे निचे कमेंट करके जरूर बताये।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो हमे जरूर बताए ताकि आने वाले लेख में हम आपके उस सवाल के जवाब को कवर कर सके।

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap