Different Types Of T Shirt For Mens In Hindi – 2021

क्या कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ है क्या? की क्या पहनना चाहिए इसको लेकर आप सोच में पड़ जाते है और आखिर में टीशर्ट पहनके आप चल पड़ते है।

मुझे ऐसा लगता है कि कई लोगो के साथ ऐसा होता होगा। और शायद आपके साथ भी हुआ होगा इसलिए आपके पास टीशर्ट की अच्छी कलेक्शन का होना जरूरी है। 

देखा जाए तो टीशर्ट के कई प्रकार होते है जिनमे से कुछ आपके पास पहले से ही होंगे और शायद कुछ ऐसे भी होंगे जिनके बारे में आपको जान लेना चाहिए। 

इस लेख में हमने आपको Diffrent types of t shirts for mens के बारे में hindi जानकारी दी है। जिसको पढ़ने के बाद आपको पता चल ही जाएगा की आखिर टीशर्ट कितने टाइप की होती है और आपके पास कोन कोन सी टीशर्ट पहले से ही मौजूद है। 

लेख को शुरू करने से पहले में आपसे एक सवाल पूछना चाहता हु की क्या आपको पता है टीशर्ट का नाम कैसे

पड़ा ? अगर आपको पता है तो अच्छी बात है और यदि आपको पता नही है तो में आपको बता दु। 

जो हमारे दोनों कंधो के बीच का अंतर होता है अगर उन दोनों को एक line से जोड़ ले और वैसे ही गले से लेकर कमर तक के हिस्से को बीच मे से एक line से जोड़ लेने पर वो बिल्कुल की तरह नजर आएगा जो कि एक English alphabet है। 

जिसके चलते इन्हें T-Shirt के नाम से जाना गया। तो चलिए देखते है कि वो कोनसे टीशर्ट है जो आपको ज्यादा Stylish और muscular दिखा सकते है।  

click here – List Of Diffrent Types Of Watches For Men In Hindi 2021

# Diffrent types of t shirt for mens – पुरुषों के लिए विभिन्न प्रकार के टीशर्ट :

टीशर्ट के बारे में डिटेल में जानने के लिए आपको टीशर्ट से संभंधित चार बातो को जान लेना जरूरी है जिसमे टीशर्ट के गले, स्लीव्स, फिट और स्टाइल का समावेश होता है। इन सब बातों को जान लेने पर आप अपनी पसंद की टीशर्ट को खरीद सकते है। 

  1. टाइप ऑफ नैक :

वैसे तो टीशर्ट में कई सारे प्रकार के गले होते है लेकिन उन में से कुछ ही है जो ज्यादा लोकप्रिय है और जो आपको ज्यादा स्टाइलिश भी दिखते है उनमें से सबसे पहले नंबर पर आता है 

क्रू नैक टीशर्ट : 

इस प्रकार की टीशर्ट में आपको कॉलर नही मिलती और जो गले का आकार होता है वो गोल होता है। जिसके चलते इसे राउंड नैक टीशर्ट (Round neck T-shirt) भी कहते है। 

इस प्रकार की टीशर्ट उन लोगो पर ज्यादा अच्छी लगती है जिनका फेस थोड़ा पतला और लंबा होता है और जिनके कंधे भी थोड़े बड़े होते है। क्रू नैक टीशर्ट अपने आपमे एक stylish टीशर्ट है जिसकी जगह कोई और टीशर्ट नही ले सकता। 

वी नैक टीशर्ट : 

जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा होगा इस टाइप के टीशर्ट का गला वी आकार का होता है। वो लोग जिनके चेहरे की रचना गोल है और जिनके chest और shoulder बड़े है उन लोगो पर वी नैक टीशर्ट काफी ज्यादा अच्छी दिखती है। लेयरिंग करने के लिए वी नैक टीशर्ट एक अच्छा ऑप्शन है। 

हेनली नैक टीशर्ट : 

हेनली नैक टीशर्ट क्रू नैक टीशर्ट और वी नैक टीशर्ट का एक अच्छा  combination है। जिसमे सुरवात में दो या तीन बटन होते है। हेनली नैक टीशर्ट को Y neck T-shirt भी कहते है। जिन लोगो की Chest size थोड़ी ज्यादा बड़ी है उनपर ये टीशर्ट परफेक्ट फिट होती है। 

पोलो टीशर्ट: 

पोलो नैक टीशर्ट काफी versetile दिखती है। जिसमे बटन के साथ कॉलर भी होती है। गोल्फ खेलते समय या किसी फंक्शन पर या दोस्तो के साथ घूमने जाते समय या फिर किसी लड़की के साथ डेट पर जाते समय भी  पोलो टीशर्ट को आप बिना सोचे समझे पहन सकते है। 

स्कूप नैक टीशर्ट : 

दिखने में बिल्कुल क्रू नैक टीशर्ट की तरह ही होती है। लेकिन गले का जो सामने वाला भाग होता है वो क्रू नैक टीशर्ट से थोड़ा ज्यादा बड़ा होता है। इसलिए इसे यू नैक टीशर्ट भी कहते है। स्कूप नैक टीशर्ट में आपकी छाती का ज्यादातर हिस्सा दिखाई देता है। 

टर्टलनैक टीशर्ट : 

टर्टलनैक टीशर्ट जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा होगा जिसमे आपका गला पूरी तरह से ढक जाता है और साथ ही आपको ठंड से भी बचाता है। types of t shirts and  में टर्टलनैक टी शर्ट काफी ज्यादा लोकप्रिय टी शर्ट बन चुकी है। जो आपको ज्यादा स्टाइलिश भी दिखाती है साथ ही आपको ठंड से भी बचाती है। 

  1. टाइप ऑफ स्लीव्स (Type of sleeves) :

स्लीव्स का भी आपके टीशर्ट में काफी योगदान रहता है। कुछ लोगो को स्लीव्स के वजह से भी टीशर्ट अच्छी लगती है। इसलिए स्लीव्स कितने प्रकार की होती है ये आपको पता जरूरी है। 

फुल लेंथ स्लीव्स: 

स्लीव्स की लंबाई आपकी कलाई तक होती है। अगर आपकी body type स्लिम है तो आपके लिए फुल लेंथ टीशर्ट अच्छा ऑप्शन है। 

आप इसे अपनी पसंद से style करके पहन सकते है। कप चाहे तो sleaves को अपना कलाई तक रख सकते है। जो एक full hand t shirt भी कहलाती है।  याफिर आप इसकी sleaves को थोड़ा पीछे खिंचकर भी पहन सकते है। 

हाफलेंथ टीशर्ट : 

जिन लोगो की बॉडी मस्कुलर होती है वो लोग हाफ लेंथ टीशर्ट को पहनना ज्यादा पसंद करते है। क्योंकि हाफ लेंथ टीशर्ट में स्लीव्स की लंबाई कम होती है जिस वजह से आपके हाथों के मसल काफी ज्यादा निखरके आते है। 

स्लीवलेस टीशर्ट : 

स्लीवलेस टीशर्ट में आपके पूरे हाथ खुले होते है। अगर आपकी एक अच्छी खासी बॉडी है और आप उसका ज्यादा शो ऑफ करना चाहते है तो स्लीवलेस टीशर्ट की मदत से आप ये आसानी से कर सकते है। लेवरिंग के लिए भी स्लीवलेस टीशर्ट का प्रयोग किया जा सकता है। 

कैप स्लीव टीशर्ट :

जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा होगा इस  t shirt type में बस आपके कंधे तक ही स्लीव्स होती है जो आपके कंधो पर एक टोपी की तरह दिखती है इसलिए इसे कैप स्लीव टीशर्ट कहा जाता है। ये आपके लुक को funky look दिखता है। 

  1. टाइप ऑफ टीशर्ट फिटिंग :

स्लीव्स और नैक के साथ साथ आपको तयशर्ट के फिटिंग के बारे में भी जान लेना चाहिए। आपको अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ही टीशर्ट का चयन करना चाहिए। 

स्लिम फिट टीशर्ट : 

अगर आपकी बॉडी थोड़ी स्किनी या फिर थोड़ी स्लिम है तो आपको स्लिम फिट टाइप की टीशर्ट पहननी चाहिए। स्लिम फिट टीशर्ट का ज्यादातर कपड़ा आपके बॉडी से चिपक जाता है जिस वजह से आपकी बॉडी कैसी है ये साफ साफ दिखने लगता है। 

लेयरिंग करते समय शर्ट, जैकेट या स्वेटशर्ट के साथ भी आप स्लिम फिट टीशर्ट को पहन सकते है। अगर आप थोड़े मोठे इंसान है या आपका थोड़ा पेट भी बाहर निकला हुआ है तो आप ये टीशर्ट बिल्कुल पहनें। 

बैगी स्टाइल टीशर्ट :

बैगी स्टाइल की टीशर्ट काफी पुरानी स्टाइल है जो धीरे धीरे वापस fashion में अपनी जगह बनाने लगी है। बैगी स्टाइल में आपकी टीशर्ट आपके कंधो से नीचे लटक रही होती है। ये normal टीशर्ट से साइज के मामले में भी काफी बड़ी होती है। 

कुछ लोगो को ऐसे टीशर्ट पहनना ज्यादा अच्छा लगता है ये आपके लुक को स्ट्रीट साइड लुक बनाता है कर कुछ लोग इसे बिल्कुल नही पहनते। इस टी शर्ट को loose t shirt के नाम से भी जाना जाता है। 

click here – Types Of Sunglasses In Hindi- जो आपके पास जरूर होने चाहिए।

  1. डिफरेंट स्टाइल ऑफ टीशर्ट :

हूडेड टीशर्ट :

अगर आपको पता नही है कि हूडेड टी शर्ट क्या होती है तो आपको पता करना जरूरी है। हूडेड टी शर्ट आज के दौर में काफी ज्यादा पहनी जाने वाली टी शर्ट है।  

हूडेड टी शर्ट में आपको हुडी जैकेट की तरह ही एक टोपी भी मिलती है जो आपको ठंड से बचाने के साथ ज्यादा stylish भी दिखाती है।

हूडेड टी शर्ट आप हर मौसम में पहन सकते है क्यूंकि ये आपको गर्मी में स्टाइलिश, सरीदयो में ठंड से बचाने और बारिश के मौसम में हल्की बूंदा बांदी से बचने का काम करती है।

ग्राफिक टी शर्ट :

देखा जाए तो types of t shirts में इस टाइप की एक टी शर्ट तो आपके वॉर्डरोब में जरूर होगी। इन टी शर्ट्स पर कई प्रकार के डिज़ाइन होते है। जिनमे कंपनी के logo, photo, अलग अलग तरह के पैटर्न्स, प्रिंट्स, slogen जैसी काफी सारी डिज़ाइन हो सकती है।

आप चाहे तो आपकी किसी भी प्लेन टी शर्ट पर आपका या आपके किसी खास की फ़ोटो भी प्रिंट करवा सकते है जिससे वो भी एक ग्राफिक टी शर्ट कहलाती है।

स्ट्रिप्ड टी शर्ट :

इस तरह की टी शर्ट हर उस व्यक्ति के वॉर्डरोब में जरूर मिलेगी जो फैशन से जुड़ा होता है। ये आपको काफी versatile दिखाते हैं। Strip की बात की जाए तो आपको vertical और horizontal दोनों तरह की स्ट्रिप की टी शर्ट आसानी से मिल जाती है।

इन टी शर्ट को आप आसानी से किस भी जीन्स के साथ match करके पहन सकते है जो कि आपको काफी ज्यादा stylish दिखाएंगे। और अगर आपने नीचे white sneakers पहने है तो ये आपके overall look में चार चांद लगाने का काम जरूर करेंगे। 

# Diffrent types of t shirts for mens in hindi :

इस आर्टिकल में हमने आपको types of t shirts for mens के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। जिसमे हर एक प्रकार को समझाने का प्रयास किया है।

उम्मीद करते है आपको ये लेख पसंद आया हो। अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो इसे अपने उन दोस्तो के साथ share करना ना भूले जिन्हें t shirts के बारे मे जानने की जरूरत है।

आपको इनमे से कोनसी t shirts ज्यादा पसंद आती है ये हमे comment करके बताना जरूरी समझे और आपके मन मे अभी भी types of t shirts से लेकर कोई भी सवाल है तो हमे बताना ना भूले।

 

To Know Some Great Stuff Do Visit EagerClub

To Know Some Great Stuff Do Visit EarthCycle

To Know Some Great Stuff Do Visit EkSankalpJob