9 Different Types Of Shirt In Hindi -2021

शर्ट्स, जो आपको फॉर्मल और कैजुअल दोनों लुक दे सकते है। हर कोई अपनी कलेक्शन में अच्छे से अच्छे शर्ट को ऐड करना चाहता है ये बात तो एकदम क्लियर है लेकिन problem तब आती है जब shirt लेने की बारी आती है।

असल में काफी सारे लोगो को ये पता ही नही होता कि कितने टाइप की शर्ट होती है और कोनसी लेनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में  9 diffrent types of shirt के बारे मेेें जानकारी बताई गई है। 

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ये क्लियर हो जाएगा कि आपके पास कोनसी शर्ट नही है और आपको कोनसी लेनी चाहिए। अगर आप शर्ट लेने के बारे में सोच ही रहे है तो इसे पढ़ने के बाद आपका काफी हद तक काम आसान हो जाएगा। 

साथ ही आपको अपने फिटिंग और कलर के हिसाब से कोनसी शर्ट लेनी चाहिए इस बात की भी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में पड़ने को मिलेगी। 

तो चलिए देखते है कि वो कोनसे शर्ट है जो आपके वॉर्डरोब में अपनी जगह बना सकते है। और जो आपको ज्यादा हैंडसम और स्टाइलिश भी दिखाएंगे। 

# 9 Diffrent types of shirt for mens – पुरुषों के लिए 9 प्रकार के शर्ट :

Types of shirt के बारे में जान लेने से पहले आपको एक बात जान लेेनी बेहत जरूरी है जो कि है fitting.अगर आपको अपनी perfect fitting पता है तो आपके लिए शर्ट लेना काफी आसान हो सकता है। 

वही दूसरी और अगर आप अपने fitting के बारे में नही जानते तो आपको जल्द से जल्द जान लेना चाहिए। जिसके बारे में हम आगे चलके इस लेख में आपको बताने वाले है। शर्ट की पिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है 

click here – 5 Best Hair Products For Men In Hindi

  1. ऑक्सफ़ोर्ड शर्ट (Oxford shirt) :

ऑक्सफ़ोर्ड शर्ट के बारे में जो एक गलतफैमि होती है वो ये होती है कि ऑक्सफ़ोर्ड शर्ट और फॉर्मल शर्ट एक जैसी ही होती है। 

लेकिन ये बात बिल्कुल गलत है। ऑक्सफ़ोर्ड शर्ट का फैब्रिक फॉर्मल शर्ट के फैब्रिक के मुकाबले थोड़ा ज्यादा जाड़ा होता है। 

और साथ ही इसके कॉलर के निचले हिस्से पर बटन लगे होते है जिस वजह से इन्हें बटन्स डाउन कॉलर भी कहते है। 

आपको इसकी आवश्यकता क्यों है :

अगर आपके पास एक ऑक्सफ़ोर्ड शर्ट है तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद है क्यूंकि इसकी मदत से आप एक फॉर्मल लुक के साथ ही एक स्मार्ट लुक भी पा सकते है। 

इसे कैसे पहने :

ऑक्सफोर्स शर्ट को पहनने के लिए आपके पास किसी खास पैंट को होना जरूरी नही है। अगर आप एक फॉर्र्मल लुक चाहते है तो आप इसे फॉर्मल पैंट्स के साथ भी पहन सकते है। 

और अगर आपको एक कैजुअल लुक चाहिए तो आप इसे जीन्स के साथ भी पहन सकते है। 

ऑक्सफ़ोर्ड शर्ट आपको काफी वर्सेटाइल दिखा सकता है। अगर आप ऑक्सफ़ोर्ड शर्ट लेना चाहते है तो आप वाइट, पिंक या स्काई ब्लू में से किसी कलर का ले सकते है। 

  1. ड्रेस शर्ट (Dress Shirt) :

आपने अपनी जिंदगी में एक बार तो ड्रेस शर्ट पहनी ही होगी चाहे आप स्कूल जाते हो, कॉलेज जाते हो, कोई business करते हो या कोई जॉब करते हो। 

ड्रेस हार्ट के बारे में कई लोगो की अपनी अपनी defination जरूर होगी जो कि आप किसके साथ पहनना चाहते है इसके ऊपर डिपेंड करता है। आपकी ड्रेस शर्ट कितनी ज्यादा फॉर्मल  है ये उसके कॉलर पर डिपेंड करता है। 

आपको इसकी आवश्यकता क्यों है :

आपको अगर सूट या tuxido पहनना पसंद है तो उसके लिए आपको उसके अंदर एक ड्रेस शर्ट पहनने की आवश्यकता है। बिना ड्रेस शर्ट के tuxido पहनना fashion के हिसाब से गलत है। 

इसे कैसे पहने :

जब कभी भी आपको tuxido पहनना होता है तो उसके अंदर आप ड्रेस शर्ट को पहन सकते है। इसके अलावा आप इसे ज्यादातर नही पहन सकते। 

इसके cutaway collar खास तौर पर tuxido के साथ पहनने के लिए ही बनी होती है। अगर आप एक ड्रेस शर्ट लेने की सोच रहे है तो आपके लिए वाइट कलर एक बढ़िया ऑप्शन है। 

3.फॉर्मल शर्ट (formal shirt) : 

फॉर्मल शर्ट जिसे काफी हद तक सभी जानते होंगे। जो कि कॉटन फैब्रिक से बनी होती है साथ ही आपको एक फॉर्र्मल लुक देने में मदत करती है। 

ये शर्ट आगे और पीछे से थोड़ी जज्याद लंबी होती है ताकि इसे आसानी से पैन्ट्स के अंदर tuck कर सके और बैठने के बाद ये पैंट से बाहर भी निकले। 

click here – 10 मुल्तानी मिट्टी फेस पैक – 10 Multani Mitti Face Pack In Hindi

आपको इसकी आवश्यकता क्यों है :

अगर आप एक आफिस जाने वाले इंसान हो तो फॉर्मल शर्ट आपके पास होनी जरूरी है और अगर आप आफिस नही भी जाते तो भी आपके पास एक फॉर्मल शर्ट होनी जरूरी है जो आपको एक अच्छी फॉर्मल लुक दे सकती है। 

इसे कैसे पहने :

फॉर्मल लुक के लिए आप फॉर्मल शर्ट को trousers या chinos के साथ भी पहन सकते हो साथ ही अगर आपको फॉर्मल शर्ट को कैजुअल लुक के लिये पहनना नह तो आप इसे जीन्स के साथ भी पहन सकते है। 

फॉर्मल शर्ट पहनने के बाद अगर आप इसके स्लीव्स को फोल्ड करते हो तो ये आपको ज्यादा स्टाइलिश दिखाएगा और साथ ही ज्यादा मस्क्युलर भी दिखाएगा। 

4.क्यूबन कॉलर शर्ट (Cuban collar shirt) : 

दोस्तो जहाँ तक मेरा अनुमान एक आपके वॉर्डरोब में एक क्यूबन कॉलर type of shirt तो जरूर होगी फर्क सिर्फ इतना है कि आने ये नाम शायद पहली बार सुना होगा। 

क्यूबन कालर शर्ट में आपकी कॉलर थोड़ी ऊपर से स्टार्ट होती है और वो आगे से थोड़ा खुली होती है साथ ही क्यूबन कालर शर्ट में आपके बटन थोड़ नीचे से लगे होते है। इन तरह के शर्ट में आपकी स्लीव्स की लेंथ हमेशा हाफ होती है। 

क्यूबन कॉलर शर्ट में आपको कई प्रकार के पैटर्न्स और डिज़ाइन भी देखने को मिल सकते है। कोनसे प्रकार का पैटर्न या डिज़ाइन लेना चाहिए ये आपको अपनी पसंद का या फिर ट्रेंड के हिसाब से चूज़ करना चाहिए। 

आपको इसकी आवश्यकता क्यों है :

अगर आप बीच पर जाना जज्याद पसंद करते है तो आपके पास एक क्यूबन कॉलर शर्ट होनी ही चाहिए। अगर आप इसके सिर्फ दो बटन ही लगाएंगे तो आपका ये शर्ट हवा के साथ बाटे करने लगेगा और आपको कूल लुक भी देगा। 

इसे कैसे पहने :

गर्मियों के मौसम में पहनने के लिए क्यूबन कालर शर्ट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। क्यूबन कॉलर शर्ट के साथ अगर आप एक शॉर्ट पहनते है तो एक अच्छा ऑउटफिट है। 

क्यूबन कॉलर शर्ट के साथ आप जीन्स या cropped trousers और लोफ़र्स पहन सकते है। 

  1. फ्लेनल शर्ट (flannel shirt) :

फ्लेनल शर्ट जो मेरी सबसे फेवरेट शर्ट्स में से एक है जो शायद आपको भी पसंद आती होगी। फ्लेनल शर्ट में उसके दोनों तरफ या सिर्फ एक तरफ पॉकेट होते है। 

फ्लेनल शर्ट का फैब्रिक काफी सॉफ्ट होता है जो उसे पहनने के बाद काफी कंफर्टेबलर महसूस होता है। फ्लेनल शर्ट हमेशा फुल स्लीव्स होते है और उसके ऊपर जो चेक होते है उसकी साइज थोड़ी ज्यादा बड़ी होती है। 

आपको इसकी आवश्यकता क्यों है :

फ्लेनल शर्ट आपको एक बेहतर कैजुअल लुक देता है। साथ ही आप अगर एक कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट है तो इसे पहनने के बाद ये आपको सबसे हटके दिखाएगा। 

इसे कैसे पहने :

फ्लेनल शर्ट खास करके प्रिंटेड या चेक्स स्वरूप में आते है। इन्हें आप जीन्स के साथ मैच करके और साथ मे लेदर शूज पहन सकते है जो कि एक बेस्ट ऑप्शन है। आप चाहे तो इन्हें चिनोज़ के साथ और ट्रोसेर्स के साथ भी पहन सकते है। 

लेयरिंग के लिए भी फ्लेनल शर्ट एक बढ़िया ऑप्शन है। एक रेड और ब्लैक चेक्स फ्लेनल शर्ट को अगर आप ब्लैक जीन्स के साथ और लेदर शूज के साथ पहनते है तो लडकिया आपकी दीवानी हो सकती है। 

6.डेनिम शर्ट (Denim shirt) : 

डेनिम शर्ट का नाम तो आपने सुना ही होगा। जो कि उस मटेरियल से बनी होती है जिस मटेरियल से जीन्स बनती है। जिसे डेनिम मटेरियल कहा जाता है। डेनिम शर्ट आपको एक Rich look भी देती है। 

डेनिम शर्ट को आप किसी भी skin tone पर आसानी से पहन सकते है। अगर आप गोरे है तब भी ये आपपे जचती है और अगर आप काले भी है तो भी ये आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। 

आपको इसकी आवश्यकता क्यों है :

अगर आप ज्यादा versetile दिखना चाहते है तो डेनिम शर्ट आपको काम आसान कर सकती है। आप चाहे तो सिर्फ इसे भी पहन सकते है और अगर आपको ज्यादा stylish दिखना है तो आप इसे लेयरिंग करके भी पहन सकते है। 

इसे कैसे पहने :

डेनिम शर्ट को पहनने के लिए आपको ज्यादा ताम झाम करने की जरूरत नही है इसे आप आपके पास जो भी जीन्स पैंट है उसके साथ मैच कर सकते है चाहे वो जीन्स blue हो याफिर black हो ये दोनो के साथ जचती है। 

लेयरिंग की बात करे तो इसको आप प्लेन सॉलिड शर्ट के उप्पर लेयरिंग करके पहन सकते है। अगर आपकी पास एक blue डेनिम जीन्स है तो आपको उस जीन्स के कलर को मैच करने वाली डेनिम शर्ट लेनी चाहिए। 

  1. लिनन शर्ट (Linen shirt) :

Types of shirt में लिनन शर्ट एक बेस्ट ऑप्शन है जिसे आप गर्मियों में पहन सकते है। लिनन शर्ट का फैब्रिक पतला होता है जो कि आपके पसीने को भी शोष लेता है। 

गर्मियों में शादियों में पहनने के लिए या फिर जब आप vacation पर जाते है तो लिनन शर्ट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। एक लिनन शर्ट का होना आपके लिए काफी फायदेमंद है। 

आपको इसकी आवश्यकता क्यों है :

गर्मियों में अगर आपको ज्यादा पसीना आता है तो लिनन शर्ट के पहनने से आपका पसीना लोगो की नही दिखता। 

इसे कैसे पहने :

लिनन शर्ट को आप फॉर्मल पैन्ट्स के साथ याफिर जीन्स के साथ भी पहन सकते है। अगर आपके पास लिनन शर्ट नही है और आप लेने की सोच रहे है तो आप लाइट कलर के लिनन शर्ट ले सकते है। 

  1. चैम्बरे शर्ट (Chambray shirt) :

चैम्बरे शर्ट जो दिखने में आपको डेनिम शर्ट की तरह ही दिखती है लेकिन असल मे वो डेनिम मटेरियल की नही होती है। ये थोड़े हल्के मटेरियल से बना होता है जो दिखने में बिल्कुल डेनिम की तरह ही होता है। 

अगर आप डेनिम शर्ट पहनने के ज्यादा दीवाने है तो चैम्बरे शर्ट को पहनने से भी आपको डेनिम शर्ट की तरह ही फील आएगी। साथ ही ये भी आपको डेनिम शर्ट की तरह ही एक रिच लुक देती है। 

इसकी आपको आवश्यकता क्यों है :

अगर आपको डेनिम शर्ट पहनना पसंद है लेकिन आप डेनिम जैसे जाड़े फैब्रिक को नही पहनना चाहते तो चैम्बरे शर्ट आप ही ले लिए बना है। 

इसे कैसे पहने :

चैम्बरे शर्ट को भी आप किसी भी पैंट के सकत पहन सकते है। ये बिल्कुल आपको डेनिम शर्ट की तरह ही फील देगा। 

चैम्बरे शर्ट को चिनोज़ के साथ पहनना आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। जिसके साथ आप white sneakers भी पहन सकते है। 

  1. कैजुअल शर्ट (Casual shirt) :

कैजुअल शर्ट जो कि काफी सारे लड़के पहनना पसंद करते है। कैजुअल शर्ट आपको Full sleeves aur half sleaves में भी मिल जाती है। 

साथ ही इसमे बोहोत सारे प्रकार के डिज़ाइन और पैटर्न्स भी देखने को मिल जाते है। कैजुअल शर्ट का फैब्रिक कॉटन का भी हो सकता है या किसी और प्रकार का भी हो सकता है। 

इसकी आपको आवश्यकता क्यों है :

अगर आप एक कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट है तो आपके पास कैजुअल शर्ट्स होनी जरूरी है जो कि ज्यादा स्टाइलिश भी दिखाती है। 

इसे कैसे पहने :

कैजुअल शर्ट को नाम की तरह ही एक कैजुअल लुक देने के लिए पहन सकते है। जिन्हें आप जीन्स, चिनोज़ या ट्रोवजर्स के साथ भी पहन सकते है। 

#निष्कर्ष :

इस आर्टिकल में आपको 9 diffrent types of shirt के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है। जिसमे हमने आपको 9 तरह के शर्ट के बारे में बताया है जो कि आपके कलेक्शन में होने चाहिए। 

अगर आपको ये अर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करना भूले। आपको इनमे से कोनसी शर्ट पसंद है ये हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताए।

 

To Know Some Great Stuff Do Visit AllForMens

To Know Some Great Stuff Do Visit Anamounto

To Know Some Great Stuff Do Visit AskCorran