Winter clothes for mens in Hindi 2021

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए हम काफी सारे कपड़े एक साथ पहन लेते है जिससे कि हमे ठंड लगे लेकिन इतने सारे कपड़े एक साथ पहन लेने पर कुछ लोग ज्यादा मोठे लगने लगते है।

गर्मियों की तरह सर्दियों में आपको कपडो की ज्यादा option नही होती है। क्यूंकि हमे स्टाइलिश दिखने के साथ साथ ठंड से भी खुदका बचाव करना पड़ता है।

इसलिए आज के लेख Winter clothes for mens in hindi में आपको सर्दियों में कोन से कपड़े लेने चाहिए इसके बारे में जानकारी देने वाले है।

सर्दी के मौसम से ठंड से बचने के लिए पहने जाने वाले कपड़े ज्यादातर महंगे होते है। जिस वजह से उन्हें लेने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है। लेकिन कुछ कपड़े ऐसे भी होते है जो एक आम आदमी आसानी से खरीद सके।

इस लेख में हम उन्ही में से कुछ कपडो और जूतो की बात करने वाले है जिन्हें आप लेने के बारे में जरूर सोच सकते है। तो चाहिए शुरू करते है और जानते है कि सर्दियो में आपके पास कोन से कपड़े होने चाहिए।

# Essential winter clothes for mens – पुरुषों के लिए सर्दियों के आवश्यक कपड़े :

  1. जैकेट्स (Jackets) :

सर्दियो में अगर आपको ठंड से बचने के साथ साथ ज्यादा स्टाइलिश दिखना है तो आपके पास जैकेट्स होना बोहोत जज्याद जरूरी है। जैकेट्स के कई सारे प्रकार होते है।

1.बॉम्बर जैकेट (bomber jacket)

2.लेदर जैकेट (leather jacket)

3.हूडि (hoodie)

4.शर्लिंग जैकेट (Shearling jacket)

5.ओवरकोट (Overcoat)

6.ब्लेजर (Blazer)

इनमे से आप अपनी पसंद का कोई भी जैकेट ले सकते है। जो आपको ज्यादा वरसेटाइल दिखाए और आपपे सूट भी करता हो।

जैकेट्स लेते समय आपको थोड़े सोच समझ कर लेने चाहिए क्यूंकि जैकेट्स ठाड़े महंगे होने की वजह से कई लोग पैसे बचाने के चक्कर मे किसी लोकल दुकान से लोकल जैकेट खरीद लेते है।

वो जैकेट लोकल होने की वजह से उसका फैब्रिक भी हकली होता है जिस वजह से वो जल्दी फटने लगते है। इसलिए मेरी आपसे यही राय रहेगी कि आप थोड़े पैसे जमा कर एक ही बार अछि क्वालिटी का जैकेट खरीदे।

आगर अपने एक ही बार अच्छे क्वालिटी का जैकेट खरीद लिए तो उसे अल कम से कम 3 या 4 साल तक आराम से पहन सकते है। इसलिए एक अच्छा जैकेट आपके वॉडरोब में होना बोहोत जरूरी है।

click here – Best Jackets For Men In Hindi – बेस्ट जैकेट्स फ़ॉर मेंस

  1. स्वेटर (sweater) :

स्वेटर पहनना फिर से ट्रेंड में चुका है। काफी सालो पहले जब जैकेट्स में कुछ खास ऑप्शन नही हुआ करते थे तब लोग स्वेटर पहनना ज्यादा पसंद करते थे। लेकिन आज की फैशन की दुनिया मे स्वेटर फिर से वापस चुके है।

बोहोत सारे लड़के अब स्वेटर को लेयरिंग करके पहनना पसंद कर रहे है। आपको बस एक प्लेन शर्ट के उपर स्वेटर को लेयरिंग करके पहनना है जो दिखने में काफी वरसेटाइल दिखता है।

स्वेटर लेते समय आपको उसकी फिटिंग पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी है। स्वेटर के हाथ आपकी कलाई तक होने चाहिए और उसकी hight आपकी नाभि से थोड़ी नीचे तक होनी चाहिए। ये स्वेटर के लिए एक परफेक्ट फीटिंग कहलाती है।

3.थर्मल्स (Thermals) :

थर्मल्स एक तरह से आपके सर्दियों के साथी कहलाते है। अगर आपको ज्यादा कपड़े पहनना पसंद नही है या लेयरिंग करना आपको ज्यादा अच्छा नही लगता तो थर्मल्स आपके लिए काफी फायदेमंद है।

थर्मल्स को आप किसी भी ऑउटफिट के अंदर पहन सकते है। ये आपकी बॉडी से पूरी तरह से चिपक जिस वजह से आपको ज्यादा ठंड भी नही लगती और आप अपने ऑउटफिट को अच्छे से कैर्री कर सकते है।

अगर आपको थर्मल्स लेने है तो आप grey या white कलर के ले सकते है जिन्हें पहनने पर वो ऑउटफिट के साथ मैच हो सके।

अगर आप किसी और कलर के थर्मल्स लेते है तो वो ज्यादा निखरके दिख सकते है और आपकी ऑउटफिट का लुक भी खराब कर सकते है।

4.पैन्ट्स (Pants) :

Winter clothes for mens में आपको सर्दियों में ज्यादा तर देें जीन्स पहनने चाहिए। जो कि ये डेनिम मटेरियल के बने होते है इस वजह से थोड़े मोठे होने की वजह से इनमे से आपको ज्यादा ठंड भी महसुस नही होती।

जीन्स पैन्ट्स में आप डार्क डेनिम ब्लू कलर की जीन्स खरीद सकते है, जोकि काफी वर्सेटाइल दिखती है। और डार्क ब्लू कलर होने की वजह से आप इसे shirt, T-shirt किसी के साथ भी ओखने सकते है।

जीन्स के साथ ही अगर आप कुछ अगल ट्राय करना चाहते है तो आप चिनोज़ या ट्रोवजर्स भी वहाँ सकते है। लेकिन आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि उनके फैब्रिक थोड़े मोठे हो जो आपको ठंड से भी बचा सके।

click here – Mens Winter Fashion Tips In Hindi 2021

  1. लेदर शूज (Leather shoes) :

Winter clothes for mens के साथ ही आपको शूज के बारे में भी ध्यान देना होगा क्यूंकि को आपको तो पता ही है किसी भी नई व्यक्ति से मिलने के बाद वो सबसे पहले आपके शूज की तरफ देखता है।

इसलिए आपको सर्दियों में सही तरीको के शूज पहनना भी जरूरी है। खास कर की वो शूज जो लेदर के बने हो क्यूंकि लेदर आपके पैरों को ठंड से भी बचाएगा।

लेदर शूज में आपको बोहोत सारे ऑप्शन उपलब्ध है जिनमे से सबसे बढ़िया शूज है

5.1 चलसी शूज (Chalsea shoes ) :

चलसी शूज जो कि आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है दिखने की काफी वर्सेटाइल होते है। इन्हें आप फॉर्मल या कैजुुुअल किसी भी लुक के साथ पहन सकते है।

ये शूज पूरी तरह से लेदर मटेरियल के बने होते है इस वजह से इन्हें पहनने पर आपको ठंड लगने के काफी कम चान्सेस है।

5.2 ब्रोग शूज (Brouge shoes) :

ब्रोग शूज सेमी फॉर्मल शूज की कैटेगरी में आते है। इन शूज पर आपको थोड़ी डिज़ाइन देखने को मिलती है जो इसकी लुक को ओर भी अच्छा बनाती है।

ये शूज low ankle शूज जरूर होते है लेकिन पूरी तरह से लेदर से बने होते है। इसलिए इनके साथ आप मैचिंग सॉक्स पहन सकते है।

5.3 वाइट लेदर स्नीकर्स (White leather sneakers) :

वाइट स्नीकर्स पिछले काफी सालो से ट्रेंड में ही है और आने वाले काफी सालो तक ट्रेंड में ही रहने वाले है इसलिए आपके पास एक जोड़ी वाइट स्नीकर्स की होना बोहोत ज्यादा जरूरी है।

सर्दियों के मौसम में आप low ankle वाइट स्नीकर्स ही पहने तो अच्छा है। सर्दियी में पहनने के लिए आपको high ankle वाइट स्नीकर्स ही लेने चाहिए। एक बात का जरूर ध्यान रखे कि आपके स्नीकर्स ज्यादा गंदे हो जो आपकी लुक को बिगाड़ सकते है।

#निष्कर्ष :

तो ये थे Winter clothes for mens in hindi जिन्हें पहन कर आप सर्दी के मौसम में भी हैंडसम अउर स्टाइलिश दि सकते हो। मेरी आपसे यही राय रहेगी कि आप इन सरो में से अपनी पसंद के कपड़े जरूर लेे।

आपको इनमे से कोन से कपड़े पसंद आये ये हमे कमेंट करके जरूर बताए। अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना भूले।

 

To Know Some Great Stuff Do Visit WhyBenefit

To Know Some Great Stuff Do Visit ZipCodesPro

To Know Some Great Stuff Do Visit WhatIsFullformOf