Men’s grooming products in hindi-2021

आज हर कोई अपना बेस्ट दिखना चाहता है जो कि एक जरुरी बात भी है। लेकिन इस भाग दौड़ की जिंदगी में कुछ ऐसी बाते जानना भी जरूरी है जिनकी वजह से आप अच्छे दिख सकते है। जिनमे से एक है ग्रूमिंग।

आग ग्रूमिंग का नाम सुनकर कुछ लड़कों के मन मे ये सवाल तो जरूर आया होगा कि ग्रूमिंग की हमे क्या जरूरत ये तो लड़कियों का काम है ? लेकिन मेरे दोस्तों आपकी ये सोच बिल्कुल गलत है।

अब 2021 भी गया है और अभी भी आप ऐसा सोच रहे है तो आप समय से बोहोत पीछे चल रहे है। लड़कियों के साथ साथ लड़के भी अब अपनी ग्रूमिंग पर खास ध्यान देने लगे है।

वो जान चुके है की लड़कियों को वही लड़के ज्यादा पसंद आते है जो अपनी ग्रूमिंग पर भी उतना ही ध्यान देते है जितना कि अपनी ड्रेसिंग पर देते है।

आज के इस लेख men’s grooming products in hindi में हम आपको कुछ ऐसे Grooming products बताने जा रहे है जिन्हें आप अपने डैली रूटीन में ऐड करके अपनी ग्रूमिंग की गेम को अच्छे से खेल सके।

click here – Mens Winter Fashion Tips In Hindi 2021

# 10 essential men’s grooming products :

देखा जाए तो आजकल मार्केट में कई सारे ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स मिलने लगे है लेकिन आपको उन सभी को खरीदने की जरूरत नही है

आपको कुछ ऐसे ही ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स की जरूरत है जिनका प्रयोग करके आप well groomed लग सकते है। जिनमे सबसे पहला नंबर आता है

  1. सनस्क्रीन (Sunscreen) :

सनस्क्रीन का नाम तो अपने सुना ही होगा और अगर नही सुना तो में आपको बतादूँ, सनस्क्रीन आपकी स्किन को सूरज से निकलने वाली UV रेज़ से बचाने का काम करता है।

ये UV रेज़ आपकी स्किन के लिए काफी हानिकारक होती है जो आपकी स्किन को टैनिंग और जलाने का काम भी करती है।

सनस्क्रीन लगाने से आपकी स्किन के ऊपर एक लेयर तैयार हो जाती है जो इन रेज़ से आपकी स्किन को बचाती है।

आपको हमेशा PF-50 वाली सनस्क्रीन लेनी चाहिए क्यूंकि इसमे जॉर्ज की किरणों से आपकी स्किन को बचाने की ज्यादा क्षमता होती है।

आप जब कभी भी घर से बाहर निकलते हो उससे पहने आपको सनस्क्रीन लगानी अनिवार्य है। सनस्क्रीन आपको हर मौसम में लगानी चाहिए ताकि ये आपकी पूरी तरह से सुरक्षा कर सके।

  1. फेसवाश (Face wash):

2021 की शुरुवात हो चुकी है और अगर अभी भी आप अपने फेस पर साबुन का इस्तेमाल करते हो तो मेरी आपको यही राय रहेगी कि आपको अब एक अच्छे फेसवाश में इन्वेस्ट करना काफी जरूरी है।

साबुन में काफी ज्यादा मात्रा में केमिकल्स का प्रयोग होता है जो आपकी फेस की स्किन को खराब करने में सफल रहता है।

और अगर आप दिन भर भाग दौड़ का काम करते है तो पॉल्युशन की वजह से आपका फेस और भी डल लगने लगता है।

अगर आप चाहते है कि आपका फेस हमेशा चमकता रहे तो एक अच्छा फेसवाश आपका ये काम आसान कर सकता है। आपको बस अपने स्किन टाइप के हिसाब से फेस वॉश का चयन करना है।

अगर आप दिन में कम से कम दो बार अपने फेस को फेस वॉश से धोते है तो इसके बेहतर रिजल्ट आपको जल्द ही दिखने लगेंगे।

आपको सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहने रोज़ अपने फेस को फेसवाश से धोना जरूरी है।

click here – 5 Best Hair Products For Men In Hindi

  1. मॉइस्चराइजर (moisturizer) :

मॉइस्चराइजर का काम आपकी स्किन पर मॉइस्चर बनाए रखने का होता है। लेकिन कुछ लोगो का ये कहना है कि ऑयली स्किन वाले लोगो को मॉइस्चराइजर लगाने की जरूरत नही होती है लेकिन ये बात बिल्कुल गलत है।

ऑयली स्किन वाले लोगो को भी मॉइस्चराइजर की जरूरत पड़ती है क्यूंकि मॉइस्चराइजर उनकी स्किन पर प्रोड्यूस होने वाले ऑइल की मात्रा को कम करने में मदत करता है।

खास कर के सर्दियों के मौसम में आपको मॉइस्चराइजर लगाना अनिवार्य होता है।

  1. बॉडी लोशन (Body lotion) :

सिर्फ फेस का ख्याल रखना काफी नही होता कि बार आपकी बॉडी की स्किन को भी कुछ समस्याओ का सामना करना पड़ता है। उनमे से ही एक है सर्दियों के मौसम में आपकी बॉडी की त्वचा रूखी पड़ना।

सर्दियों में बोहोत से लोगो की त्वचा रूखी पड़ जाती है और साथ ही सफेद दिखने लगती है। उससे बचबे के लिये आपको नहाने के बाद रोज़ बॉडी लोशन लगाना जरूरी होता है।

लेकिन कुछ लोग इसे इग्नोर करते है और रूखेपन को ऐसे ही छोड़ देते है जो दिखने में काफी खराब लगता है।

अगर आप मुझसे पूछे की, क्या रूखी त्वचा लड़कियों के पसंद आती है? तो मेरा आपसे सीधा सवाल यही होगा कि, “लड़कियों को रूखी त्वचा बिल्कुल पसंद नही आती।”

लडकिया अपनी स्किन का भी बोहोत ख्याल रखती है वैसे ही वो उन लड़कों से जल्दी इम्प्रेस हो जाती है उन्ही की तरह अपनी स्किन का ख्याल रखते है।

इसलिए आपको भी अपनी स्किन का ख्याल रखते हुए सर्दियों में एक बॉडी लोशन लेना जरूरी है। लेकिन बॉडी लोशन लेते हुए आपको कुछ बातों का भी ख्याल रखना होगा।

जैसे कि आपकी बॉडी टाइप कोनसा है और उस बॉडी लोशन में कोनसे इंग्रीडिएंट मौजूद है जो आपकी स्किन को किसी तरह का कोई नुकसान ना पहुचाए।

  1. हेयर वैक्स (Hair wax) :

Grooming products की लिस्ट में हेयर वैक्स का तो नाम अपने सुना ही होगा। हेयर वैक्स आपके बालों में दिन भर volume बनाए रखने का काम करता है।

अगर आप सुबह बालो में हेयर वैक्स लगाकर निकलते है तो आपले बालो दिन भर वैसे ही रहेंगे जैसे अपने उन्हें सेट किए होते है।

मार्केट में बोहोत सारे कंपनी के हेयर वैक्स उपलब्ध है हेयर वैक्स लेते समय आपको हमेशा पानी के आधार पर होने वाले हेयर वैक्स लेने चाहिए ना की तेल के आधार पर होने वाले।

ऐसा इसलिए क्यूंकि तेल के आधार पर होने वाले हेयर वैक्स आपके बालों में से निकलने में थोड़ी दिक्कत दे सकते है।

हेयर वैक्स को आप रोज बालो में न लगाए ऐसा करने पर आपके बाल जल्दी झड़ने की संभावना है।

आपको हफ्ते में 2 या 3 बार ही हेयर वैक्स को बालों पर लगाना चाहिए और जिस दिन अपने वैक्स लगाया हो उसके अगले दिन याद से बालों को शैम्पू और कंडिशनर से धो ले।

  1. बियर्ड ऑइल (Beard oil) :

जिन लोगो को अपनी दाढ़ी रखने का शोक है उनके पास एक बियर्ड ऑइल का होना भी जरूरी है।

लेकिन कुछ लोगो का ये मानना होता है कि जिन लोगो को दाढ़ी ही नही आती उन्हें ही बियर्ड ऑइल की जरूरत पड़ती है लेकिन ये बात बिल्कुल गलत है।

बियर्ड ऑइल आपकी दाढ़ी में पोषण (nurishment) लाने का काम करता है और साथ ही दाढ़ी को मुलायम और न होने वाली खुजली का कारण बनता है।

अगर आपकी बिल्कुल ही दाढ़ी नही आती है तो आपके लिए बियर्ड ऑइल कुछ ज्यादा काम का नही है। जिन बियर्ड ऑइल में nautural oil होता है वो बियर्ड ऑइल आपके लिए सही है।

आपको अपने हाथो पर आयल को लेकर रगड़ना है और बाद में अपनी दाढ़ी में लगाना है।

ऐसा करने पर आपकी स्किन के हेयर फॉलिकल्स खुल जाएंगे जिससे आपकी दाढ़ी भी बढ़ सकती है। इसलिए एक अच्छी कंपनी का बियर्ड आयल आपके पास होना काफी जरूरी है।

  1. परफ्यूम (perfume) :

परफ्यूम एक बोहोत ही इम्पोर्टेन्ट men’s grooming product है। अगर आप रोज जिम जााते है  किसी भी फिजिकल एक्टिविटी में आपका सहभाग है तो आपके पााा एक परफ्यूम होना भी जरूरी है।

कई बार नहाने के बाद भी आपकी बॉडी से पसीने की बदबू आने लगती है। जिस वजह से आपके आस पास के लोग आपसे दूर भागने लगते है।

और लोग आपसे दूर भागे ऐसा तो आप कभी नही चाहेंगे। इसलिए आपको एक परफ्यूम का उपयोग करना जरुरी है।

अगर एक अच्छा परफ्यूम आपके बजेट से बाहर है तो परफ्यूम के बदले आप डिओड्रेंट का भी उपयोग कर सकते है। एक अच्छा डिओड्रेंट आपको 200 या 250 रुपये की range में आसानी से मिल जाता है।

  1. एब्सॉरबेन्ट पाउडर (Absorbent powder) :

एब्सॉरबेन्ट पाउडर खास तोर से आपके पर्सनल पार्ट्स पर लगाने के लिए बनी होती है। कई बार गर्मी की वजह से आपके पर्सनल पार्ट के आस पास पसीना आने लगता है और वो पसीना सूखने के भी बोहोत कम चान्सेस होते है।

पसीने की वजह से वह पर एक लेयर बन जाती है जो कि बिल्कुल ही अनहाइजेनिक होती है। उस लेयर की वजह से कई बार आपको खुलजी की समस्या भी होती है।

खुजली की वजह से कई बार आप खुजाने की कोशिश करते हो लेकिन जितना आप खुजाते जाते हो वो समस्या और भी बढ़ती रहती है।

एब्सॉरबेन्ट पाउडर का इस्तेमाल करने से ये आपके पर्सनल पार्ट्स पर निकलने वाले पसीने को कम करता है और पसीने की वजह से जो लेयर बनती थी वो बनना भी बंद हो जाती है।

इसलिए रोज़ाना नहाने के बाद आपको एब्सॉरबेन्ट पाउडर को लगाना जरूरी है।

  1. लिप बाम (lip balm) :

लूप बेम आपके रूखे होंठो का रूखापन कम करने के लिए होते है। आप एक लिप बाम को दिन भर अपने साथ कही पर भी ले जा सकते है।

होंठो का रूखापन कम करने के साथ साथ ये आपके होंठों को लाल करने में बागी इस्तेमान होता है। एक अच्छा सा लिप बाम आपको 20 या 30 रुपये के अंदर ही उपलब्ध हो जाएगा।

इन सब man’s grooming products के अलावा कुुुछ ऐसे भी ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स है जो आपके पास होने चाहिए।

  1. ट्रिमर (Trimer) :

ट्रिमर का इस्तेमाल आप अपनी दाढ़ी काटने और दाढ़ी को शेप देने के लिए भी कर सकते है। कुछ लोगो को ब्लेड की एलर्जी होती है उनके लिए ब्लेड के मुकाबले ट्रिमर से दाढ़ी निकलना आसान हो सकता है।

ट्रिमर की मदत से आप अपनी दढ़ि को भी घर पर ही शेप दे सकते है जिसके लिए आपको नाई की दुकान पर जाने की भी जरूरत नही होगी।

एक अच्छी कंपनी का ट्रिमर आपको 1000 रुपयों के अंदर मिल जाता है। जिसे लेने क्व बाद वो कम से कम 4 या 5 सालो तक आराम से चलता है।

  1. कैंची (scissors) : 

आपकी ग्रूमिंग किट में एक कैंची का होना भी जरूरी है। कैंची की मदत से आप अपने नाक या कानो के ऊपर के बाल आसानी से निकाल सकते हो। ये बाल दिखने में काफी खराब लगते है इसलिए समय समय पर इन्हें निकालना जरूरी होता है।

# निष्कर्ष :

इस लेख में हमने आपको men’s grooming products के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद है आपके लिए ये लेख फायदेमंद साबित हो।

मेरी आपसे यही रे रहेगी की आपके लिए जो भी Grooming products जरूरी हो उन्हें आप जरूर खरीदे।

अगर ये लेख आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना भूले। इस लेख में दिए गए ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स में से आपको कोनसा प्रोडक्ट सबसे ज्यादा फायदेमंद लगा ये हमे कमेंट करके जरूर बताएं।

 

To Know Some Great Stuff Do Visit TipsFeed

To Know Some Great Stuff Do Visit TNExams

To Know Some Great Stuff Do Visit TripBates