Mens Winter Fashion Tips In Hindi 2021

सर्दियों के मौसम में फैशनेबल दिखने के साथ साथ आपको ठंड से भी खुदका बचाव करना पड़ता हैइस चक्कर मे कुछ लोग कुछ ऐसे कपड़े या कुछ ऐसा कर बैठते है जो उन्हें स्टाइलिश तो बिल्कुल नही दिखता बल्कि और भी ज्यादा अनस्टाइलिश दिखता है।

अगर आप भी सर्दियों में कही कही ऐसी कुछ गलतियां कर बैठते जिसकी वजह से आपकी फैशन लेवल कम हो जाती है तो ऐसी गलतिया बिल्कुल करे

और अगर आपको सर्दियों में अपनी फैशन लेवल को और भी बढ़ाना है तो आप हमारा Mens winter fashion tips in hindi इस आर्टिकल को जरुर पढ़े।

जिसमे हमने आपको कुछ ऐसी winter tips for mens के बारे में जानकारी दी है जो आपकी स्टाइल को जरूर increase करेगा। जिन्हें फॉलो करके आप ज्यादा fashionable और stylish लग सकते हो।

तो चलिए जानते उन टिप्स के बारे में जिन्हें आपको सर्दियों में फॉलो जरूर करनी चाहिए।

click here – Men’s grooming products in hindi-2021

# Mens winter fashion tips – पुरुषों के लिए सर्दियों के फैशन टिप्स :

बोहोत सारे लोगो को गर्मि के मुकाबले सर्दि का मौसम ज्यादा पसंद आता है। साथ ही सर्दियों के मौसम में आपको अपने सारे कपडो को पहनने का मौका भी मिलता है बस उन्हें पहनने का तरीका एना चाहिए। 

जो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है तो सर्दियों में जो चीज आपको ज्यादा fashionable दिखाएगी उनमे सबसे पहले बारी आती है 

  1. जैकेट्स फ़ॉर विंटर :

सर्दियों के लिए जैकेट एकमात्र ऐसी चीज है जो आपके पास होनी जरूरी है। जैकेट्स आपको ज्यादा स्टाइलिश भी दिखाएंगी और साथ ही ठंड से बचाने का काम भी करेंगी। 

जैकेट्स भी कई प्रकार की होती है आपको आपकी पसंद के हिसाब से ही जैकेट लेनी चाहिए। 

लेकिन 2020 में जिन जैकेट्स का सबसे ज्यादा ट्रेंड था और आने वाले साल में भी रहने की संभावना है उनमे सबसे पहला नंबर बॉम्बर जैकेट्स ( bomber jackets) का आता है। 

बॉम्बर जैकेट्स का नाम यूरोपियन देशों के एयरफ़ोर्स के जवानों केे नाम से पड़ा। उन जवानों को बॉम्बेबर्स के नाम से जाना जाता था और उनके यूनिफार्म में जो जैकेट थी उस जैकेट को बाद में आम लोगो ने भी पहनना शुरू कर दिया। 

बॉम्बर जैकेट्स की hight आम जैकेट्स की तुलना में थोड़ी छोटी होते है और इसके गर्दन, कलाई और कमर वाले हिस्से पर इलास्टिक होती है। 

बॉम्बर जैकेट्स आपको सिंथेटिक मटेरियल, डेनिम मटेरियल और लेदर मटेरियल में भी पहनने को मिलती है। 

दूसरी सबसे ट्रेंडी जैकेट है डेनिम जैकेट ( denim jacket) जो आपकी लुक को  वसरेटाइल लुक देेने का काम करती है। ये जैकेट पूरी तरह से डेनिम मटेरियल की बनी होती है। डेनिम जैकेट में आपको कई सारे कलर भी मिल जाते है। 

और तीसरी सबसे ट्रेंडी  जैकेट लेदर जैकेट (leather jacket) है। लेदर जैकेट आपकी लुक को रफ एंड टफ लूके देने का काम करता है। 

अगर आपके पास लेदर जैकेट नही है तो आप ब्लैक या ब्राउन कलर की लेदर जैकेट ले सकते है। जैकेट लेते समय आपको लेदर की क्वालिटी पर भी खास ध्यान देना जरूरी हैै। 

  1. लेयरिंग (leyering) :

सर्दियों में  एक खास बात जो मुझे काफी ज्यादा अच्छी लगती है वो है लेयरिंग। लेवरिंग का मतलब आप ज्यादा कपडो को एक साथ ही पहन सकते है अलग अलग ऑउटफिट को तरय कर सकते है। 

और जिन कपडो को आप पहनना पसंद नही करते थे उन्हें भी लेयरिंग के माध्यम से आप पहन सकते है। 

लेकिन कुछ लोग लेयरिंग करते समय भी काफी ज्यादा गलतिया कर बैठते है जिनमे से एक है बोहोत ही ज्यादा कपड़े पहन लेना। 

लेयरिंग करते समय आपको ज्यादा से ज्यादा 2 या 3 कपड़े ही पहनने चाहिए उससे ज्यादा पहनने पर आप बोहोत मोठे भी लग सकते है। 

लेयरिंग करते समय आपको सबसे पहले हमेशा सबसे पतली वाली T- Shirt या जो भी आप पहन रहे है उसमें जो भी सबसे पतला फैब्रिक है उसे ही पहले पहनना चाहिए उसके बाद जो आप पहनना चाहते हो वो उसके ऊपर पहन सकते हो। 

लेयरिंग के एक और रूल के हिसाब से आपको स्बबसे अंदर हमेशा ब्राइट कलर को पहनना चाहिए जैसे कि वाइट। 

और उसके ऊपर आपको डार्क कलर पहनने चाहिए। ऐसा करने पर ये आपकी लुक को काफी ज्यादा अच्छा दिखाता है। 

click here – Winter clothes for mens in Hindi 2021

  1. बॉडी की सिमेंट्री पर ध्यान दे :

लेवरिंग करते समय आपको अपनी बॉडी सिंमेंट्री पर खास ध्यान देना जरूरी है। अगर आप ज्यादा पतले हो और अपने इसपर ध्यान नही दिया तो लेयरिंग करने के बाद आप और भी पतले लगने के काफी ज्यादा चान्सेस है। 

बॉडी की सिमेंट्री अच्छी रखने के लिए आपको लेयरिंग करते समय हमेशा अपोजिट कपड़े पहनने होंगे। 

मान लीजिये अगर आपने उपर अच्छे से लेयरिंग की है और 2 या 3 प्रकार के कपड़े पहने है तो आपको उसके नीचे स्लिम फिट जीन्स या कोई भी फिटेड पैंट पहननी चाहिए। 

उसी तरह अगर आपने ऊपर ज्यादा कपड़े नही पहने है सिर्फ एक टीशर्ट या एक शर्ट पहनी है तो आपको उसके नीचे थोड़े लूज़ पैन्ट्स पहननी चाहिए या आप थोड़े लूज़ जॉगर्स भी पहन सकते है। 

ऐसा करने से आपकी पूरी बॉडी एक सिमेंट्री मेंरहटी है जो काफी अच्छा भी लगता है। 

4.कुछ नया ट्राय करे :

लड़कियों को ब्लैक कलर के कपड़े पहने हुए लड़के काफी ज्यादा पसंद आते है इस वजह से ज्यादातर लड़के अपना पूरा वॉडरोब ब्लैक कलर वाले कपडो से भर देते है। लेकिन आपको ऐसा नही करना चाहिए। 

आपको ब्लैक के अलावा भी कुछ नया ट्राय करना चाहिए। कुछ नए कलर्स भी ट्राय करने चाहिए जो आपके ऊपर ब्लैक कलर जितने ही सूट होते है। जो आपको ज्यादा हैंडसम भी दिखा सके। 

इस विंटर जो सबसे ज्यादा ट्रेंडी कलर्स थे उनमें से जो दो कलर काफी लड़को की पसंद भी बन चुके थे वो है मेहरून कलर और ओलिव ग्रीन कलर। 

ये दो कलर काफी ज्यादा लोगो की पसंद बन गए है। आप भी चाहे तो इन कलर्स को ट्राय करके देख सकते है। शायद ब्लैक से ज्यादा आपको इन्ही कलर्स से प्यार हो जाए। 

  1. टर्टलनैक स्वेटर :

अगर आप भी ट्रेंड को फॉलो करते हो तो आपको पता ही होगा टर्टलनैक स्वेटर क्या होता है और यदि आपको पता नही है तो आपको टर्टलनैक के बारे में थोड़ा जान लेना चाहिए। 

Mens winter fashion tips में ये टिप्स आपके काफी ज्यादा फायदे की रह सकती है। 

इस साल जो सबसे ज्यादा ट्रेंडी कपड़े थे उनमें से एक टर्टलनैक स्वेटर भी था। इस तरह की स्वेटर में आपकी गर्दन भी पूरी तरह से फैब्रिक से ढक जाती है। जो कि दिखने में काफी अच्छा लगता है। 

टर्टलनैक स्वेटर को अगर आप चाहे तो लेयरिंग के लिए भी यूज कर सकते है। 

आप कोई भी सॉलिड प्लेन टीशर्ट के ऊपर टर्टलनैक स्वेटर पहन कर उसके ऊपर डेनिम जैकेट या बॉम्बर जैकेट पहन कर एक परफेक्ट लेयरिंग कर सकते हो। 

और अगर आप टर्टलनैक स्वेटर को बिना लेयरिंग के भी पहनना चाहते हो तो पहन सकते हो। लेकिन वो आपपे तब ज्यादा अच्छा लगेगा जब आपकी थोड़ी अच्छी बॉडी हो। वरना आपको वो टर्टलनैक और भी पतला दिखा सकता है। 

  1. जॉगर्स पहनना :

जॉगर्स को पहनने का अपना ही एक मज़ा है। अगर आपके पास जोगर है तो ये एक अच्छी बात है और अगर नही है तो आपको  जॉगर्सके इन्वेस्ट करने बोहोत जरूरी है। आप एक ब्लैक या ग्रे कलर की जॉगर खरीद सकते है। 

जॉगर्स को आप जिम में या कहि ट्रेवल करते समय भी पहन सकते हो। 

जॉगर्स के उप्पर आप टीशर्ट या स्वेटशर्ट या हूडि भी पन सकते हो और शूज में आप स्नीकर्स और स्पोर्ट्स शूज भी पन सकते हो। 

आप अगर एक स्पोर्टी पर्सन हो तो आपके पास एक जॉगर होनी तो काफी जरूरी है। मेरी पर्सनली फवोरेट एक ब्लैक कलर की जॉगर है  क्यूंकि ब्लैक जॉगर्स को आप किसी भी कलर के शूज के साथ आसानी से मैच कर सकते हो  

  1. बीनी कैप (Beanie) :

बिनि कैप पहनना आजकल ट्रेंड में है। बिनि कैप पहनने की शुरुवात बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने उनकी एक फ़िल्म ये जवानी है दीवानी में की थी। 

उसके बाद बिनि कैप को काफी सारे एक्टर्स ने अपनी फिल्मों में पहना जिस वजह से ये ट्रेंड में भी गई थी। 

बिनि कैप मूल रूप से knitted material से बनी होती है। knitted material का मतलब वो बुन कर बनाई होती है। 

बिनि कैप ऊपर से थोड़ी लूज़ और नीचे कानो के पास थोड़ी टाइट होती है जिससे आपके कान पूरी तरह से पैक रहते है और आपको ठंड लगने के बोहोत कम चान्सेस होते है। 

जो बिनि कैप बुन कर बनी होती है उसे हम फॉर्मल बिनि कैप कह सकते है और जो कैप एक नॉर्मल कपड़े से बनी होती है उसे हम कैजुअल बिनि कैप कह सकते है।  

बिनि कैप लेते समय आपको एक अच्छी बिनि कैप लेनी जरूरी है जो आपको स्टाइलिश भी दिखाएगी और ठंड से भी बचाएगी। 

  1. मफ़्लर्स (muflars) :

मफलर का नाम सुनके कुछ लोगो के मन मे अब ये सवाल जरूर आया होगा कि Mens winter fashion tips में मफलर की क्या जरूरत हैै ये तो लडकिया पहनती है ? लेकिन मेरे दोस्तो आपकी ये सोच आप पुरानी हो गई है। 

लड़कियों के साथ साथ मफलर पहनना अब लड़को की पसंद भी बन गई है। लेकिन आपको कोंन से मफलर पहनने चाहिए और उसे कैसे स्टाइल करने चाहिए ये आपको पता होना काफी जरूरी बात है। 

कुछ मफ़्लर्स होते है जैसे कि एनिमल प्रिंटेड वाले मफलर जिन्हें लडकिया ज्यादा पहनती है। ऐसे मफलर आपको नही खरीदने चाहिए। 

साथ ही कुछ ऐसे कलर्स जैसे कि पिंक, पर्पल, मजेंटा जैसे कलर्स के मफलर भी आपको नही लेने चाहिए क्यूंकि ये कलर्स भी लड़कियों के फेवरेट कलर्स माने जाते है। 

मफ़्लर्स लेते समय आपको चेक्स के मफलर लेने चाहिए या फिर ऐसे कलर जो कि डार्क कलर कहलाते है जैसे कि ब्लैक, ब्राउन इन कलर के मफलर आपको लेने चाहिए। 

  1. बूट्स (boots) :

बूट्स पहनने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम होता है। सर्दियों में  पहनने क्व लिए आपको अच्छे क्वालिटी के लेदर बूट्स में पैसे इन्वेस्ट करने चाहिए। 

अगर आप एक बार ही अच्छे क्वालिटी के लेदर बूट्स खरीदते है तो वो कम से कम 3 या 4 साल तक तो आराम से चल सकते है।

 बूट्स की अगर हम बात कर ही रहे है तो सबसे पहला बूट जो आपको खरीदना चाहिए वो है एक चलसी बूट (chalsea boot). पिछले 2 या 3 सालो से चलसी बूट्स काफी ज्यादा ट्रेड में चल रहे है। 

चलसी बूट्स को आप फॉर्मल्स और कैजुअल दोनों ओऊटीफिट के साथ मैच करके पहन सकते है। 

चलसी बूट्स के साथ दूसरे जो सबसे बेहतर बूट्स है वो है चक्का बूट्स। ये बूट्स भी लेदर के ही बने होते है। चक्का बूट्स को आप फार्मल लुक के साथ नही पहन सकते आपको चक्का बूट्स को कैजुअल लुक के साथ ही पहने। 

शूज की बात आये और व्हाइट स्नीकर्स का जिक्र हो ऐसा काफी हो सकता है क्या ? सर्दियों में आप वाइट लेदर शूज़ भी पहन सकते है जिन्हें आप फॉर्मल और कैजुअल लुक वे साथ भी पहन सकते है। 

वाइट स्नीकर्स कभी भी ट्रेंड से बाहर नही जाने वाले तो आपके पास एक जोड़ी वाइट स्नीकर्स होने ही चाहिए। 

# Mens winter fashion tips in hindi

इस लेख में हमने आपको Mens winter fashion tips के बारे में जानकारी दी है। जिन्हें आप फॉलो करके सर्दियों मेंं भी स्टाइलिश दिख सकते है। 

मेरी आपसे यही राय रहेगी कि आप इन टिप्स को जरूर फॉलो करें और अपनी स्टाइल लेवल को बढ़ाए। 

आपको ये लेख कैसा लगा ये हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताए और आपको इनमे से आपको कोनसी टिप सबसे ज्यादा फ़ायदेमंत लगी ये बताना भूले। 

साथ ही इस लेख को अपने उन दोस्तो के साथ भी शेयर करे जिन्हें सर्दियों में ज्यादा अच्छा दिखना की चाहते है।

 

To Know Some Great Stuff Do Visit UsesInHindi

To Know Some Great Stuff Do Visit WebCapi

To Know Some Great Stuff Do Visit WeJii