5 Best Hair Products For Men In Hindi

ये बात तो आपने जरूर सुनी होगी, की जब कभी भी आप किसीसे पहली बार मिलते है तो उस इंसान की नजर सबसे पहले आपके फेस पर आपके जूतो पर पड़ती है। 

जूतो की बात छोड़कर अगर हम फेस की बात करे तो glowing skin के साथ आपके बालों का भी योगदान होता है इसलिए आपके बाल भी सही तरह से सेट होने जरूरी होते है। 

आज के इस लेख 5 best hair products for men in hindi में हम उन सारे hair products के बारे मेें जानेंगे जो आपके बालों को अच्छे से सेट करने में आपकी मदत करते हैै। 

वैसे hair products की बात करे तो कुछ लोगो का मानना है कि ये सब काम लड़कियों के होते है। लेकिन अब पुरूष भी अपने बालों को सेट करने के लिए बोहोत सारे hair products का इस्तेमाल करते है। 

लेकिन कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे भी होते है जिन्हें लगाने पर आपको बालो की कुछ समस्याओ का सामना भी करना पड़ सकता है। जैसे कि 

  • बालो का झड़ना
  • बालो का बढ़ना कम होना
  • बालो में रूखापन आना

इसलिए आपको कोनसे प्रोडक्ट्स यूज़ करने चाहिए जो आपके बालो के लिए सेफ है ये पता होना आपके लिए जरूरी होता है। 

इस लेख में हमने उन्ही प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी है। अगर आप जानना चाहते है कि वो कोनसे प्रोडक्ट्स है तो चाहिए जानते है mens hair products के बारे में। 

click here – Men’s grooming products in hindi-2021

# 5 Best hair products for men – पुरुषों के लिए 5 सबसे अच्छे हेयर प्रोडक्ट्स:

हेयर प्रोडक्ट्स के बारे में अगर बात की जाए तो कुछ गिने चुने प्रोडक्ट्स ही लोगो के दिमाग में आते है लेकिन उनके अलावा भी कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स होते है जिनका इस्तेमाल करने से आपके बाल अच्छे दिख सकते है, आपके बालों में शाइन टेक्सचर और वॉल्यूम ऐड हो सकती है। 

  1. हेयर स्टाइलिंग पोमेड :

पोमेड आपके बालो में ज्यादा शाइन दिखाने का काम करता है। बालो में पकड़ बनाये रखने के मामले में पोमेड medium range में आता है। पोमेड आपके बालो को एक साफ और सुथरा हैरस्टायल बनाने के समय काम आता है। 

अगर आप ज्यादा formal look पसंद करते है तो हैरस्टायलिंग के वक्त पोमेड का इस्तेमाल करने से वो आपके हैरस्टायल को आपके ऑउटफिट के साथ मैच करने में आपकी मदत करेगा। 

ज्यादातर हेयर प्रोडक्ट्स की तरह पोमेड में आपके बालों की पकड़ बनाये रखने की क्षमता थोडी कम होती है इस वजह से पोमेड का इस्तेमाल करने से आप अपने बालों को एक ही दिन में दोबारा सेट कर सकते हो। 

हेयर पोमेड का दो टाइप्स में विभाजन किया गया है 

  • Oil based pomade मूल रूप से ग्रीस और पेट्रोलियम से बने होते हैै। ऑइल बेस्ड पोमेड धोते समय वो अपने साथ आपके बालों में स्थित नेचुरल ऑइल को अपने साथ खींच लेते है।

जिससे आपके बालों में रूखापन नजर आने लगता है और ऑइल बेस्ड पोमेड को बिना धोए रखना बालो के स्वास्थ्य के लिए ठीक नही है।

  • Water based pomade ऑइल बेस्ड पोमेड की तरह ही आपके बालों को होल्ड देने का काम करते है लेकिन वाटर बेस्ड पोमेड को आप आसानी से धो सकते है।

साथ ही वाटर बेस्ड पोमेड में पेट्रोलियम की मात्रा भी कम होती है और ये यूजर फ्रेंडली भी होते है। इसलिए वाटर बेस्ड पोमेड की कीमत ऑइल बेस्ड पोमेड की तुलना में ज्यादा है।

कुछ ऐसे hairstyles जिन्हें कंगी की मदत से सेट करते है उनके लिए पोमेड सबसे बेस्ट ऑप्शन है। अगर आपके बालों थोड़े छोटे या मीडियम साइज के है और अगर आप अपने बालों में ज्यादा शाइन चाहते है तो Hair pomade आपके लिए एक अच्छा option है।

2.हेयर क्ले (Hair Clay):

हेयर क्ले सभी hair products for men की तुलना में थोड़ा जाड़ा होता है। हेयर क्ले बस कुछ ही साल पहले हेयर स्टायलिंंग प्रोडक्ट्स की लिस्ट में आया है। 

बालो में शाइन देने के मामले में हेयर क्ले थोड़ा कमजोर जरूर है लेकिन आपके बालों में पकड़ बनाये रखने की क्षमता इसमे सभी हेयर प्रोडक्ट्स की तुलना में सबसे ज्यादा है। 

आप चाहे किसी भी कंपनी के हेयर क्ले का उपयोग करते हो लेकिन उन सभी में एक ही क्ले की सामग्री होती है जिसे bentonide के नाम से जाना जाता है। 

हेयर क्ले उन लोगो के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जिन्हें अपने बालों में ज्यादा वॉल्यूम पसंद है। क्ले की मदत से आप अपने बालों को जितनी चाहे उतनी वॉल्यूम दे सकते है। 

जैसा कि मने आपको बताया हेयर क्ले प्रोडक्ट्स थोड़े जाड़े होने की वजह से आपको इसे अपने हाथों में लेकर पहले अच्छे से रगड़ लेना है उसके बाद अपने बालों में लगाना है ताकि ये एक समान मात्रा में आपके बालों में लग सके। 

हेयर क्ले आपके बालों और स्कैल्प को पोषण देने का भी काम करता है क्योंकि इसमे minerals और nutrient की मात्रा भी ज्यादा होती है। 

देखा जाए तो हेयर क्ले आपके बालों के लिए एक सबसे अच्छा प्रोडक्ट है जिसे आप एकबार जरूर इस्तेमाल करके देखे। 

  1. हेयर वैक्स (Hair Wax):

हेयर वैक्स आपके बालों को माध्यम शाइन और मध्यम होल्ड देने की क्षमता रखता है। असल मे हेयर वैक्स पोमेड की तरह ही दिखते है लेकिन ये पोमेड की तुलना में आपके बालों को थोड़ी कम शाइन देते है। 

हेयर वैक्स भले ही आपके बालों को थोड़ी कम होल्ड देता हो लेकिन शाइन देने में हेयर वैक्स भी काफी फायदेमंद है साथ ही हेयर वैक्स को लगाने पर आप दिन में दोबारा अपने बालों को स्टाइल कर सकते हो। 

काफी सारे hair experts का ये मानना है कि हेयर वैक्स उन पुरुषों के बालों पर ज्यादा सूट होता है जिनके बाल सरल, छोटे या मिडियम लंबाई की है क्योंकि बड़े या घुंगराले बालो में वैक्स लगाने से उनमे अकड़न हो सकती है। 

  1. हेयर जेल :

हेयर जेल एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका हर लड़के ने अपने जीवन मे एक बार तो अपने बालों पर जरूर उपयोग किया होगा। खास कर की तब जब वो किशोरावस्था में होते है। 

हेयर जेल आपके बालों को अच्छा होल्ड और अछि शाइन देने का काम करता है। लेकिन अगर अपने एक बार हेयर जेल को अपने बालों में लगा लिया तो  आप अपने बालो को दोबारा सेट नही कर सकते। 

हेयर जेल वैसे तो एक वाटर बेस्ड प्रोडक्टहै लेकिन इसमें अल्कोहोल की मात्रा थोड़ी जज्याद है जो आपके बालों को डैमेज कर सकती है। 

अल्कोहोल की वजह से हेयर जेल आपके बालों में जल्दी फैलता है और साथ ही जल्दी सूखने में भी मदत करता है। 

लेकिन कुछ हेयर जेल्स में केमिकल्स की मात्रा थोड़ी ज्यादा होती है जो आपके बालों और स्कैल्प के ऑइल को सोख लेता है। जिस वजह से आपके बाल रूखे दिखते है। 

ऑइल को सोख लेने की वजह से आपको बालो कई बीमारियां हो सकते है जैसे किडेंड्रफ या बालो का गिरना। इसी वजह से हेयर वैक्स अब इतना लोकप्रिय नही रह जितक की वो पहले हुआ करता था। 

click here – 9 Different Types Of Shirt In Hindi -2021

  1. हेयर स्प्रे (Hair Spray):

हेयर स्प्रे, एक ऐसा प्रोडक्ट जिसे की लड़कियों का प्रोडक्ट कहा जाता था लेकिन इसे आजकल सभी लड़के भी इस्तेमाल करने लगे है इसलिए इसे हमने Hair products for men की लिस्ट में ऐड किया है। 

हेयर स्प्रे को फिनिशिंग टच देने के लिए इस्तेमाल करते है लेकिन अगर आपके पास समय की पाबंदी है तो बस एक हेयर स्प्रे और एक ब्लो ड्रायर की मदत से आप अपने बालों को एक अच्छा हेयर स्टाइल दे सकते है। 

हेयर स्प्रे आपके बालों को वॉल्यूम देने का भी कम करता है और अगर आप इसे अपने बालों की बाहरी परत पर लगाते हो तो ये आपके हेयरस्टायल को दिन भी पकड़े रखने का काम करता है। 

हेयर स्प्रे को भी तीन प्रकार में बाटा गया है 

Flexible hold hair spray जो आपके बालों में कम होल्ड बनाए रखता है लेकिन केे बालो की लिए ये सबसे बढ़िया हेयर स्प्रे है। ये स्प्रे आपके बालो का घुंगराले पन कह करता है और एक अच्छा लुक  देता है। 

Medium hold hair spray जो आपके बालों को flexible hold hair spray से थोड़ा ज्यादा होल्ड देता है। उन hairstyles के लिए सबसे बढ़िया option है जिनमे volume थोड़ी ज्यादा होती है। 

Maximum hold hair spray आपके बालों को दिन भर एक ही पकड़ बनाए रखने में आपकी मदत करता है। 

अगर आपके हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स आपको कम volume देते है तो इस हेयर स्प्रे की मदत से आप अपने बालों में  अच्छी volume बनाए रख सकते है। 

Hair products लेते समय आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए :

1.कोई भी हेयर प्रोडक्ट लेते समय आपको उसके अंदर कोनसे इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल किया है  ये जरूर पढ़ें। 

2.अगर प्रोडक्ट के डब्बे पर जरूरी जानकारी दिखाई नही है तो उस प्रोडक्ट को लेने से पहले थोड़ा विचार करे। 

3.जिन प्रोडक्ट्स में अल्कोहोल, पेरेबन, सिलिकॉन और आर्टिफीसियल फ्रेंग्रेंस जैसी चीजो का इस्तेमाल किया गया है उन प्रोडक्ट्स को लेने के बारे में सोचें। 

  1. हो सके तो आप जिन प्रोडक्ट्स को लेना चाहते है वो ऑइल बेस्ड प्रोडक्ट्स हो आपको ज्यादातर वाटर बेस्ड प्रोडक्ट्स को लेने के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि ये सिर्फ पानी की मदत से भी आसानी से धूल जाते है।
  1. रोजाना हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करे ऐसा करने पर ये आपके बालों को डैमेज कर सकता है साथ ही आपके बालों में कई तरह की problems भी हो सकती है।

# Best hair products for men in hindi 

इस लेख में हमने आपको 5 Best hair products for men के बारे में जानकारी दी है। जिसे पढ़ने के बाद आपको अंदाजा लग गया होगा कि आपको कोनसे हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। 

मेरी आपसे यही राय रहेगी कि आपके बालों को इनमे से जो प्रोडक्ट्स सूट होते है उन्हें ही लेने के बारे में सोचे क्योंकि इनमे कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे भी है जिनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। 

अगर ये लेख आपको पसंद आया हो तो इसे अपने उन दोस्तो के साथ शेयर करना भूले जिन्हें हेयर प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी चाहिए। 

इस लेख में कोई कमी हो तो नीचे कमेंट करके हमे बताना भूले ताकि आने वाले लेख में हम उस गलती को सुधार सके।

 

To Know Some Great Stuff Do Visit TeluguWiki

To Know Some Great Stuff Do Visit TheHindiGuide

To Know Some Great Stuff Do Visit TheSBB