स्टाइलिंग के मामले में सफेद जूतो को बोहोत ज्यादा महत्व है। जब भी अपने सफेद जूते पहने होते है तब हर किसी की नजर आपके जूतो पर ही होती है। इसलिए बोहोत सारे लोगो के लिए सफेद जूट उनका पहला प्यार बन चुका है।
लेकिन कुछ लोग इन्हें रोज़ पहनना भी पसंद करते हव जिसकी वजह से सफेद होने के कारण ये बोहोत जल्दी मैले हो जाते है।इस वजह से शुरुवाती दिने में यव जितनी अच्छे लगते है मैले होने के बाद उतने ही बुरे भी लगते है।
अगर आप तुलना करें तो बाकी जूतो की तुलना में ये बोहोत जल्दी गंदे हो जाते है। लेकिन थोड़े मैले होने के बाद भी बाकी जूतो को आप आसानी से पहन सकते हो।
क्युकी उनके ऊपर की गंदगी आसानी से नजर नही आती वही अगर आप सफेद जूतो की बात करे तो थोड़े से भी गंदे होने के बाद वो पुराने दिखने लगते है।
इसलिए आज के इस लेख सफेद जूतो को साफ करने के आसान तरीके में हम आपको उन्हें साफ करने के कुच घरेलू उपाय बताने वााले है जिने करने के बाद आपकेे जूते पहले तरह चमकने लगेंंगे और जिन्हें आप फीर से रोजाना पहन भी सकेंगे।
# सफेद जूते साफ करने के आसान तरीके – Easy ways to clean white shoes :
- बेकिंग सोडा और वेनेगर:
इसके लिए आपको थोड़ा बैकिंग सोडा, वेनेगर, इन दोनों को मिलाने के लिए बाउल और एक सॉफ्ट ब्रश की जरूरत पड़ेगी।
सबसे पहले आपको बैकिंग सोडा में थोड़ा सा वेनेगर मिला लेना है। उन दोनों को अच्छे से मिक्स कर लेना है। जूतो को साफ करने से पहले आप जूतो के लेसेस निकल ले। जिस्से आपको उन्हें साफ करने में आसानी होगी।
ब्रश की मदत से आप उस पेस्ट को अपने जूतो पर घसते रहे।और साथ ही लेसेस पर भी लगा ले। घसने के बाद आप जूतो को थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़े दे।
थोड़ी देर सूखने के बाद आप अपने जूतो को पानी से दो दे। आपके जूट पहले की तरह साफ और चमकने लगेंगे।
इस बात का जरूर ख्याल रखे–
अगर आपके जूते लेदर या सिंथेटिक लेदर के बने है तो वेनेगर की वजह से आपके जूतो पर पीलापन आने के थोड़े चान्सेस है।
इसलिए पूरे जूतो पर लगाने से पहले आप जूते के एक छोटे से हिस्से पर लगाके चेक करिये। या किसी ओर जूते पर लगाके देखे। अगर कोई पीलापन नजर न आये तो आप निसंकोच इस नुस्खे का प्रयोग कर सकते है।
2.कोलगेट का प्रयोग:
सफेस जूते को साफ करने के आसन तरीके में ये सबसे आसान और सबसे सस्ता तरीका है। आपको बस अपने जूतो पर कोलगेट लगाकर टूथब्रश की सहायता से उसे रगड़कर साफ करना है।
याफिर आप टूथब्रश पर कोलगेट लगाकर भी उसे जूतो को साफ कर सकते है मर्जी आपकी है।आपको जैसे आसान लगता है वैसे करिये। इसके लिए भी आपको पहले लेसेस को निकाल लेना है।
पूरी तरह कोलगेट लगाने के बाद आपको बस जूते को ठंडे पानी से दो लेना है।इसमे आपको किसी भी तरह का पीलापन नजर नही आएगा।
- केले से भी आपके जूते साफ हो सकते है:
केले से भी आपके जूते आसानी से साफ हो जाते है। अगर आपके जूते लेदर या लेदर मटेरियल से बने है तो सबसे पहले आपको पानी को थोड़ा गरम कर लेना है उसके बाद एक कपड़ा ले और उसपे साबुन लगा ले इस बात का जरूर ध्यान रखे कि साबुन अच्छा होना चाहिए।
कपड़े की मदत से जूतो को अच्छे से साफ कर ले उसके बाद उसपे केले के छिलके को रगडे आपका जूता पहले की तरह चमकने लगेगा। अगर आपके जूते कैनवास या फैब्रिक मटेरियल से बने है तो आप बेकिंग सोडा और वेनेगर का प्रयोग भी कर सकते है।
- जूते साफ करने का स्प्रे:
जूतो के स्प्रे की मदत से भी आप अपने जूतो का साफ कर सकते है। इस स्प्रे का प्रयोग करने से पहले आपको अनपे जूते पर जीतनी भी धूल, मिट्टी या गंदगी जमी है उसे सॉफ्ट ब्रश की मदत से साफ कर ले।
बाद में स्प्रे को अच्छे से शेक करे और 10 से 15 सेंटीमीटर अंतर की दूरी से जूतो पर छिड़कते रहे। स्प्रे को पूरी तरह से जूते पर छिड़क ले। 10- 15 मिनट रुकने के बाद फिर से स्प्रे को जूतो पर छिड़के।
थोड़ी देर तके स्प्रे की कोटिंग को सूखने के लिए छोड़ दे। सूखने के लिए जूतो को किसी नोर्मल या ठंडी जगह में रखे गर्म जगह रकजने पर कोटिंग को फैलने में दिक्कत आ सकती है।
कोटिंग सूखने के बाद माइक्रोफाइबर कपड़े की मदत से जूतो को साफ करे। आपके जूते पहले की तरह साफ हो जाएंगे और कई दिनों तक वो गंदे होने के चान्सेस भी बोहोत कम हो जाएंगे।
- जूतो को साफ करने का शैम्पू:
शैम्पू का भी प्रयोग करने से पहले आपको जूतो ब्रश या कपड़े की सहायता से जूतो पर जमी धूल मिट्टी को साफ करले। बाद में उनपे शैम्पू लगाके अच्छे से हाथो की मदत से साफ करे और थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दे।
थोड़ी देर बात पानी ई मदत से जूतो को साफ करें। आपके जूते साफ हो जाएंगे। लेकिन अगर आपके जूते लेदर या सिंथेटिक लेदर मटेरियल के है तो इस शैम्पू का का प्रयोग आप न करे।
# निष्कर्ष:
तो ये थे सफेद जूतो को साफ करने के 5 आसान तरीके आप इनमें से किसी भी तरीके का उपयोग करके अपने गंदे जूतो को आसानी से पहले जैसे साफ और चमकते हुुुुए बना सकते हैै। अगर ये नुस्खे आपके या आपके मित्र के काम आ सकते है इस लेख शेयर जरूर करे।
अगर आपको इस लेख में किसी भी तरह की कमी लगे या आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अपनी राय हमे जरूर बताए ताकि आने वाले लेख में हम उन गलतियों को सुधार सके। अपना कीमती समय निकालकर लेख पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया।
To Know Some Great Stuff Do Visit TipsFeed
To Know Some Great Stuff Do Visit TNExams
To Know Some Great Stuff Do Visit TripBates