Accessories for mens in hindi – जो आपके पास में होनी चाहिए।

नमस्ते दोस्तो, कैसे हो आप सब ? आज के इस लेख Accessories for mens in hindi में हम उन सारी एक्सेसरीज के बारे में चर्चा करेंंगे जो आपके पास होनी ही चाहिए और जो आपके लुक्स को और भी ज्यादा बेहतर बनाने में आपकी पूरी सहायता करेंगी। 

एक्सेसरीज के मामले में हम लड़को की कुछ और ही सोच होती है। ज्यादातर लड़के कपड़े तो एकदम परफेक्ट पहन लेते है लेकिन उसके साथ मैच होने वाली एक्सेसरीज के बारे में वो सोचते भी नही है।

बस यही पर वो गलती कर बैठते है। क्योंकि एक्सेसरीज आपके ओवरआल लुक्स में चार चांद लगाने का काम करती है।

इस लेख में हमने उन सारी एक्सेसरीज के बारे में बताया है जिन्हें आप कैर्री करे तो ये आपके सबसे हटके दिखाने का काम जरूर करेंगी।

चाहे आप स्कूल या कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट हो या जॉब करने वाले एक प्रोफेशनल व्यक्ति हो। तो चलिए शुरू करते है और जानते है उन सारी एक्सेसरीज के बारे में।

 

# 7 Accessories for mens – जो आपके पास होनी ही चाहिए। 

अगर आपको और भी ज्यादा स्टाइलिश (stylish), हैंडसम (handsome) और मिस्टर परफेक्ट (Mr. Perfect) दिखना है तो ये एक्सेसरीज आपको अपने साथ जरूर कैर्री करनी चाहिए

 

  1. घड़ी (watches):

 

लड़को की पर्सनालिटी को और भी अच्छा दिखाने के लिए watch का होना काफी जरूरी है। एक वॉच ही है जो आपके लुक को कम्पलीट करने का काम करती है।

 

चाहे वो प्रोफेशनल लुक हो या स्टाइलिश लुक हो। लेकिन वाच लेते समय आपको कुछ बातों का हमेशा ख्याल रखना चाहिए जैसे कि

       

वॉच का बेल्ट ज्यादा बड़ा हो और ज्यादा छोटा भी हो। आपको अपनी कलाई के हिसाब से परफेक्ट फिटिंग की वॉच लेनी चाहिए जिसकी वजह से आप ज्यादा muscular भी दिख सकते है।

 

आप लेफ्टी है तो आपको राइट हैंड में वॉच पहननी चाहिए और अगर आप रायटी है तो आपको लेफ्ट हैंड में वॉच पहननी चाहिए। लेकिन कुछ लोगो को अपने हाथों में ढीली ढाली वॉच पहनने की आदत होती है और वो उनके कलाई से नीचे लटक रही होती है लेकिन ये एक सही तरीका नही है। 

 

बोहोत सारे लड़को की कलाई पे अलग अलग रंग की जैसे लाल, पीली, सफेद, नीली वॉचेस होती है। इन रंगों की वॉच पहनना लोगो की नजरों में आपको immature दिखा सकता है।

 

आपको हमेशा ब्लैक या ब्राउन इन दोंनों कलर की वॉचेस ही पहननी चाहिए क्युकी ये कलर आसानी से किसी भी ऑउटफिट के साथ मैच हो जाता है।

 

आपको हमेशा ओकेजन के हिसाब से वॉच पहननी चाहिए अगर आप फॉर्मल कपडो में ज्यादा रहते है तो आप एक प्लेन ब्लैक या ब्राउन बेल्ट वाली वॉच पहने और अगर आप एक स्पोर्टी पैरों है तो उस समय आप एक स्पोर्ट वॉच पहने। लेकिन इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि फॉर्मल्स के साथ स्पोर्ट वॉच भूल के भी पहनें।

 

 

2.बेल्ट्स (Belts):

 

बेल्ट भी आपके स्टाइलिंग के मामले में एक अमन भूमिका निभाते है। बेल्ट पहनने के कई लोगो की आदत होती है। लवकिं ये कोई अच्छी आदत नही है। बेल्ट दो तरह की होती है लेदर बेल्ट और केन्वोस बेल्ट। 

 

लेदर बेल्ट के मामले में वो जितनी ज्यादा सिंपल ओर प्लेन होगी उतनी ही ज्यादा अच्छी दिखेगी। अगर उसपे ज्यादा डिज़ाइन बने होंगे तो उसको कैरी करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो एकता है।

 

लेदर बेल्ट लेते समय वो प्लेन हो इस बात का हमेशा खयाल रखे। केन्वोस बेल्ट लेते समय भी इन्ही बातो का ख्याल रखे। बेल्ट के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात उसकी लंबाई होती है। पहले बेल्ट ज्यादा बड़ी हो इस बात की पुष्टि करे फिर खरीदे।

 

 

  1. वॉलेट :

 

वॉलेट भी mens accessories का एक म्हणत्वपूर्ण हिस्सा है। अगर आप अपने साथ एक वॉलेट कैर्री करते हैं तो ये एक mature person की निशानी कहलाता है।

 

अगर आप अपने साथ एक वॉलेट नही रखते है तो कई बार आपको अपने पैसे, कार्ड्स अपनी पॉकेट में ही कैर्री करनी पड़ती है और जब उसकी जरूरत होती है तो आपको ये पता लगाने में बोहोत टाइम लग जाता है कि कौन सी पॉकेट में क्या रखा है। 

 

लेकिन कई लोगो को सारी चीजे अपने वॉलेट में रखने के आदत होती है जिस वजह से उनका वॉलेट पूरी तरह से फूल जाता है। ऐसा करना ठीक नही है आपका वॉलेट हमेशा पतला और सिंपल होना चाहिये।

 

 

  1. सनग्लासेज:

 

सनग्लासेस एक ऐसी mens accessery है जिसे लगाने से लडकिया आपको मुुुड मुुडकर जरूर देखेेंगी। साथ ही साथ ये आपकी आँखों को सूरज की किरणों से, धूल ,मिट्टी इन सभी से प्रोटेक्ट करने का काम करते है। लेकिन सनग्लासेस लेेते समय आपको अपने फेस शेप के हिसाब से ही लेने चाहिए। वरना वो आपके फेस को सुुट नही करेंंगे। 

 

माना की सनग्लासेस एक बेहतरीन accessories for mens में से है लेेेकिन कुछ लोग इसे हर जगह पहनने की भूल करते है। सनग्लासेस का मुख्य काम आपकी आँखों को सूरज की किरणों से बचाने का होता है इसलिये उन्हेंं हमेेेशा आप जब आउटडोर होते है तभी पहने।

 

सनग्लासेस के बदले आप चाहे तो blue light blocking glasses हर समय पहन सकते है। blue light blocking glasses ऐसी टेक्नोलॉजी से बने होते है जो आपकी आँखों को मोबाइल, कंप्यूटर जैसी technology devises से निकलने वाली blue light से आपकी आँखों को protect करने का काम करते है। और जो दिखने में भी stylish होती है।

 

 

5.ब्रेसलेट्स, बैंड्स और रिंग्स

ब्रेसलेट्स आपकी फैशन में एक अमन भूमिका निभाता है। अगर आपने एक हाथ मे वॉच और दूसरे हाथ में ब्रेसलेट पहना हो तो आपकी लुक कम्पलीट लगती है। लेकिन आपको बस 1 या 2 ही ब्रेसलेट्स पहनने चाहिए ज्यादा पहनने से आप चीजी लग सकते है।

 

बैंड्स लेते समय वो लेदर का है कि नही इस बाद पर गौर जरूर करे और लेदर की क्वालिटी पे भी ध्यान दे। अगर लेदर क्वालिटी खराब हुई तो आपके बैंड जल्दी पुरानी दिखने लगते हैं और साथ ही उनके ऊपर की लेदर की नकली परत निकलने लगती है।

 

ब्रेसलेट्स में कई लोगो को गोल्ड ओर सिल्वर ब्रेसलेट्स पहनना पसंद होता है। जो कि दिखने में भी बोहोत अच्छे होते है।

 

लेकिन ये थोड़े महंगे होने की वजह से लोग सस्ते से और नकली ब्रेसलेट्स खरीद लेते है जो कि जल्दी ही अपनी चमक छोड़ने लगते है और पुराने दिखते है। इसलिए सिल्वर और गोल्ड ब्रेसलेट्स की जगह आप दूसरे कोई भी ब्रेसलेट को अपनी लुक में ऐड कर सकते है।

 

रिंग्स के मामले में भी आपको ओवर नही करना है। आप ज्यादा से ज्यादा 2 या 3 ही रिंग्स पहने। आप ब्लैक कलर की रिंग या सिल्वर कलर की रिंग्स पहन सकते है। जिस हाथ मे आपने ब्रेसलेट्स पहने है उस हाथ मे रिंग्स पहने तो वो ज्यादा अच्छा लगेगा।

 

 

  1. बैग्स:

Accessories for mens में बैग एक एक्सेसरी होने के साथ साथ आपके लिये आपका काम हल्का करने के लिये बोहोत जरूरी होता है।

 

बोहोत सारे लोग बैग्स को कैर्री नही करते और अपनी जरूरत की चीजे अपनी जेेेब में ही रखते है। जिनका उन्हें कई बार कामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। 

 

क्यूंकि कई बार एक चीज निकालने के लिए आप जेब मे हाथ डालते है तो उसके साथ दुसरी कोई भी चीज निकलके नीचे गिर सकती है लेकिन इसका आपको कोई भी अनुमान नही होता है। इसलिए बैग एक बोहोत जरूरी और फायदेमंद एक्सेसरी में से एक है।

 

बैग होने की वजह से कई लोग उसमे बोहोत सारी ऐसी चीजें भी भर देते है जिनका उन्हें कोई उपयोग नही होता आप ऐसी गलती करे। आपका बैग हमेशा जितनी उसकी कैपेसिटी है उतना ही या उससे भी कम भरा होना चाहिए। ज्यादा भरे हुए बैग की वजह से आपको चलने में भी दिक्कत सकती है।

 

 

  1. मोबाइल कवर:

Mens accessories  में आखिर में आखिर में बारी आती है मोबाइल कवर की। अब कई लोगो के मन मे ये सवाल आया होगा कि मोबाईल कवर का mens accessery में क्या काम?

 

आजकल के टेक्नोनॉजी के जमाने मे मोबाइल फ़ोन्स ही है जो हर किसी के हाथों में दिखाई देते है। इसलिये उनका अट्रेक्टिव दिखना भी आपके लिए बोहोत जरूरी है। साथ ही कवर आपके फ़ोन को प्रोटेक्ट करने का भी कम करते है।

 

कवर लेते समय इस बात का ख्याल रखे कि आपका कवर एकदम प्लेन हो वो ज्यादा कलरफुल हो और साथ ही उसपे ज्यादा स्लोगन्स लिखे हो।

 

बोहोत सारे लोगो ने अपने खुद के फोटोज रेडीम करके अपने कवर पे लगाए होते है तो ऐसा बिल्कुन भी करे। आपके फ़ोन कवर को एकदम प्लेन रखे। हो सके तो ब्लैक या ब्राउन कलर का आपका कवर हो।

 

 

# Accessories for mens in hindi :

ये थे कुछ 7 Accessories for mens जो आपके पास होनी ही चाहिए। जिन्हें पहन कर आप अपनी स्टाइल लेवल को ओर भी ऊपर ले जा सकते है और जो आपके लुक को 100% complete करने का काम करेंगे। 

 

अगर आपको हमारा ये लेेेख पसंद आया और अगर ये आपके या आपके किसी भी friend के लिए फयदेमंद हो तो इसे शेेेयर करना भूले। 

 

अगर आपको लगता है की इस लेख में कोई कमी है तो हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताये जिस्से आने वाले लेेख में हम उसे सुधार सके।

To Know Some Great Stuff Do Visit TeluguWiki

To Know Some Great Stuff Do Visit TheHindiGuide

To Know Some Great Stuff Do Visit TheSBB

NINE INCREDIBLE ADVANTAGES OF WEARING A RUDRAKSHA BRACELET
Life Style Uncategorized

NINE INCREDIBLE ADVANTAGES OF WEARING A RUDRAKSHA BRACELET

If one has a Hindu religious orientation, then they have to be interested in some of its accessories. One of these religious accessories is the Rudraksha bracelet. It is one of those crucial religious accessories that are believed to be endowed with rare mystical powers and can be advantageous to their wearer and countless ways […]

Read More
Best TV Brands in India for 2022
Uncategorized

Best TV Brands in India for 2022

There is no technology available that can compare it to the warmth of cuddling with family in front of the TV to watch a movie or a game. With technology, TVs have also developed from black and white box TVs to large LED screens. Here we have a list of the best TVs available in […]

Read More
Uncategorized

How Brokerage Charges Are Calculated?

When buying or selling in the share market, it is critical to understand the different prices, including transaction fees, and how these costs are computed. You are prepared to operate in capital markets after opening a Demat Account and a Trading Platform. However, keep in mind that you could not simply trade-in equity markets and […]

Read More