Diffrent Type Of Jeans For Mens In Hindi 2021

नमस्ते दोस्तो, जीन्स पैन्ट्स के बारे में क्या कहना, हर कोई जीन्स का दीवाना है। पैन्ट्स खरीदते समय लड़को के दिमाग मे सबसे पहले जीन्स पैन्ट्स का ही जिक्र होता है बाद में बाकी की पैन्ट्स के बारे में ख्याल आता है। 

लेकिन जीन्स लेते समय वो कितने प्रकार की होती है और आपको कोन सी जीन्स लेनी चाहिए जो आपपे जचेगी ये जानने के लिए आपको Different type of jeans for men इस लेख को पढ़ना बोहोत जरूरी है। 

जिसमे हमने जीन्स के बारे में सारी जानकारी विस्तार में बताई है। जीन्स लेते समय आपके दिमाग मे भी ये सवाल आते होंगे 

मुझे कोनसे कलर की जीन्स लेनी चाहिए ?

कोनसा साइज मुझे फिट बैठेगा ?

click here – Types Of Pants For Men In Hindi 2021

जीन्स कितने प्रकार की होती है

मुझे कोनसी जीन्स लेनी चाहिए ? 

अगर ऐसा आपके साथ भी होता है तो इस लेख को पढ़ना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 

तो चाहिए देखते असलियत में कितने प्रकार की जीन्स होती है। और आपके पास कोन कोनसी जीन्स होनी चाहिए। 

# पुरुषों के लिए विभिन्न प्रकार की जीन्स – Different types of jeans for mens:

जीन्स की कई मापदंडों (parametes) के हिसाब से अलग अलग विभाजा गया है। जिसमे जीन्स की फिटिंग, जीन्स की राइज और जीन्स के कलर का समावेश होता है। 

तो एक एक करके सारे मापदंडों को जानते है जिससे आपको अपनी पसंद की जीन्स लेने में कोई भी परेशानी नही होगी।

  1. जीन्स की फिटिंग (fitting of jeans) :

जीन्स लेते समय आपको कितने प्रकार की जीन्स की फिटिंग होती है ये पता होना जरूरी होता है ताकि आप आसानी से आपकी पसंदीदा फिट को पहन सकते है। सबसे पहले आती है 

  • स्किनी फिट (skinny fit) :

स्किनी फिट जीन्स थोड़ी ज्यादा टाइट जीन्स होती है। ये आपकी टांगो से पूरी तरह चिपकी होती है। इन तरह की जीन्स में ज़िप भी थोड़ी छोटी ही होती है। अगर आप हट्टे खट्टे लड़के हो तो आप स्किनी फिट जीन्स को पहन सकते है। 

लेकिन अगर आप थोड़े पतले लड़के हो तो स्किनी फिट जीन्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन नही है क्युकी स्किनी फिट जीन्स पहनने से आप और भी पतले दिख सकते है। 

टाइट होने की वजह से स्किनी फिट जीन्स पहनने पर आपको थोड़ा अनकंफर्टेबल फील हो सकता है। 

  • स्लिम फिट (slim fit) :

 स्लिम फिट जीन्स स्किनी फिट जीन्स से थोड़ी कम टाइट होती है। स्लिम फिट जीन्स को हर कोई आसानी से पहन सकता है। स्लिम फिट जीन्स के नीचे वाला हिस्सा थोड़ा नैरो होता है जो दिखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगता है। 

आप चाहे तो नीचे वाले हिस्से को रोल करके भी पहन सकते है जिससे वो और भी ज्यादा अच्छा दिखता है। स्लिम फिट जीन्स पहनने में भी कंफरटेबल होती है। 

  • रेगुलर फिट (Regular fit) :

रेगुलर फिट जीन्स को हम स्ट्रेट जीन्स भी कह सकते है। इस तरह की जीन्स उपर से लेकर नीचे तक पूरी तरह स्ट्रेट होती है। 

रेगुलर फिट जीन्स पहनने में भी ज्यादा कंफरटेबल होती है साथ ही स्किनी और स्लिम फिट जीन्स के मुताबिक घुटनो के नीचे वाला हिस्सा भी थोड़ा कम नैरो होता है। 

  • रिलैक्स फिट (relax fit) : 

रिलैक्स फिट जीन्स रेगुलर फिट जीन्स से थोड़ा ज्यादा लूज़ होती है। रिलैक्स फिट type of jeans सिर्फ आपकी कमर से बंदी होती है। 

इसके अलावा इसका कोई भी हिस्सा पैरो से चिपका नही होता। ये पहनने में बोहोत ही कंफर्टेबल होती है।

  • लूज़ फिट (loose fit) : 

लूज़ फिट जीन्स पहनने में बोहोत ही लूज़ होती है। इन तरह की जीन्स को हम बूटकट जीन्स भी कह सकते है। 

लूज़ फिट जीन्स का कोई भी हिस्सा आपके पैरों से कही पर भी टच नही होता। ये जीन्स बस आपकी कमर पर ही बंधी होती है।

 लूज़ फिट जीन्स या बूटकट जीन्स को पहनने का ट्रेंड 10 या 15 साल पहले हुआ करता था। अब इस तरह की जीन्स पहनना लोगो ने काफी हद तक बंद कर दिया है। अगर आप ज्यादा मोठे है तो ही आप इसे पहनने का सोच सकते है। 

click here – Grooming Tips For Mens In Hindi 2021

  1. राइज का भी ध्यान रखे :

जीन्स लेते समय आपको राइज का भी पता होना जरूरी है।आपकी hight और weight के हिसाब से आपको प्रोपर राइज की जीन्स लेनी चाहिए। 

  • हाईराइज (high rise) : 

अगर आपकी hight ज्यादा है तो आप हाई राइज वाली जीन्स वहाँ सकते है। अगर आपकी hight छोटी है तो आपको हाई राइज वाली जीन्स नही ओएहन्नी चाहिए ये आपको और भी छोटा दिख सकती है। हाई राइज वाली जीन्स के साथ आप शर्ट को इन नही कर सकते है। 

  • मिड राइज (mid rise) :

मिड राइज वाली जीन्स हर किसी के लिए परफेक्ट जीन्स हो सकती है। इस टाइप वाली जीन्स के साथ आप शर्ट को बड़े आसानी से इन भी कर सकते है। 

  • लो राइज ( low rise) :

लो राइज वाली जीन्स उन लोगो के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकती है जिनकी hight थोड़ी छोटी है। छोटी hight वाले लोग लो राइज वाली जीन्स के साथ शर्ट को इन भी कर सकते है। 

  • लो क्रोच (low crotch) :

लो क्रोच जीन्स उन लोगो के लिए बनी होती है जो अपनी जीन्स को थोड़ा नीचे पहनना पसंद करते है। ये दिखने में भी थोड़ी स्टाइलिश लगती है। 

  1. कलर के हिसाब से जीन्स के प्रकार :

जीन्स लेते समय फिट और राइज के साथ ही आपको को से कलर की जीन्स लेनी चाहिए इस लेकर भी मन मे बोहोत सवाल उठते होंगे। तो चलिए देखते है कि आपके पास कोन सी कलर की जीन्स होना जरूरी है। 

  • ब्लैक जीन्स

आपके पास एक ब्लैक कलर type of jeans का होना अनिवार्य है। ब्लैक जीन्स आप किसी के साथ भी पहन सकते है। ब्लैक जीन्स लेते समय आपको स्किनी या स्लिम फिट में पैनी चाहिए जो दिखने में ज्यादा अच्छी लगती है। 

ब्लैक जीन्स लेते समय आपको एक ध्यान रखना है कि वो ब्लैक जीन्स पूरी तरह से प्लेन ब्लैक कलर की हो। उसपे किसी भी तरह के स्टिकर्स या थोडा हल्का ब्लैक कलर हो। 

ऐसा होने पर आप उसे ज्यादा रिपीट नही कर सकते क्युकी वो जीन्स लोगो के नजर में जल्दी जाती है। 

  • डार्क ब्लू जीन्स :

आपके पास एक डार्क ब्लू जीन्स तो जरूर होनी चाहिए। ब्लैक की तरह ही इस डार्क ब्लू जीन्स पर भी किसी तरह के कोई स्टिकर्स नही होने चाहिए ऐसा होने पर ये जीन्स भी बार बार पहनने से लोगो की नजर में जल्दी से जाती है। 

डार्क ब्लू जीन्स आप फॉर्र्मल और कैजुअल दोनी लुक के लिए पहन सकते हो। अगर आप आफिस जाते है तो कोई भी लाइट कलर के साथ इसे आसानी से पहन सकते है। 

और अगर आप कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट है तो एक टी शर्ट के साथी भी इसे पहन सकते है। 

  • लाइट ब्लू जीन्स :

डार्क ब्लू जीन्स के साथ ही एक लाइट ब्लू कलर की जीन्स आपके होनी जरूरी है। ये आपके लुक को एक कैजुअल लुक देने में आपकी मदत करती है। और साथ ही आपको ज्यादा versetile बीबी दिखती है।

लाइट ब्लू जीन्स के साथ आप किसी भी तरह के डार्क कलर शर्ट या टी शर्ट को पहन सकते है। लाइट ब्लू कलर की जीन्स के साथ ब्लैक कलर का शर्ट या टी शर्ट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। 

  • डिस्ट्रेस्ड जीन्स :

बदलते ट्रेंड के साथ लोगो को डिस्ट्रेस्ड जीन्स पहनना भी आजकल पसंद आने लगा है। डिस्ट्रेस्ड जीन्स आपकी लुक को एक street लुक देने का काम करती है। 

लेकिन डिस्ट्रेस्ड जीन्स लेते समय आपको  ज्यादा डिस्ट्रेस्ड की  हुई जीन्स नही लेनी चाहिए। ऐसी जीन्स बोहोत जल्दी और भी फटने लगती है। 

# निष्कर्ष :

इस लेख में हमने आपको Diffrent type of jeans for men इसके बारे में पूरी जानकारी देेने की कोशिश की है। 

मेरी आपसे यही राय रहेगी कि जीन्स लेने से पहले आप एक बार इस लेेख को जरूर पढ़ें ताकि आपको आपकी पसंद और फिटिंग के हिसाब से जीन्स लेने में आसानी हो। 

हमारा ये लेख आपको कैसा लगा ये कमेंट करके हमे जरूर बताए और आपके मन मे कोई शंखा हो तो कमेंट जरूर करे ताकि आपकी शंखा हम अपले लेख पूरी तरह से दूर कर सके। 

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना भूले। अगर आप किसी ऐसे लड़के को जानते है जिसे जीन्स लेने में कठिनाई होती है तो उसके साथ इस लेख को जरूर शेयर करे ताकि उसे भी जीन्स लेने में आसानी हो।

 

To Know Some Great Stuff Do Visit shortestt

To Know Some Great Stuff Do Visit sizesworld

To Know Some Great Stuff Do Visit truelynutrition