Types Of Pants For Men In Hindi 2021

नमस्ते दोस्तो, मेंस फैशन के मामले में पैन्ट्स का भी योगदान काफी ज्यादा है एक परफेक्ट पैंट आपके ओवरऑल लुक को और भी परफेक्ट बनाने का काम करती है। 

लेकिन कई बार गलत तरह की पैंट पहनने की वजह से आपकी लुक अच्छी दिखने की जगह और भी बिघड जाती है। 

इसलिए Types of pants for men in hindi इस लेेख में हमने आपको कितनी प्रकार की पैन्ट्स होती है इसके बारे में पूरी जानकरी बताई है ताकि पैन्ट्स के मामले ले आप कभी चुके ना। 

आपकी बॉडी का आधा हिस्सा आपके पैरों का होता है इसलिए एक परफेक्ट फीटिंग की पैंट पहनना mans fashion के नजरिये से काफी जरूरी होता है। 

कुछ लोग इस बात को नजरअंदाज करते हुए गलत तरह की पैंट पहनते है जो कि बिल्कुल अच्छा नही लगता। 

तो चलिए देखते है कितनी प्रकार की पैंट होती है जो आपके पास होनी जरूरी है। 

# पुरुषों के लिए पैन्ट्स के प्रकार – Types of pants for mens: 

वैसे देखा जाए तो बोहोत सारी तरह की पैन्ट्स होती है। लेकिन उन सभी को पहनना आपके लिए जरूरी नही है क्युकी कुछ पैन्ट्स ऐसी भी होती है जो फैशन के मामले में बिल्कुल भी अच्छी नही लगती है। 

फिर भी कुछ लोग ऐसी पैन्ट्स पहनने की गलती कर बैठते है। जो पैंट आपको पास होनी चाहिए और जिसे आप आसानी से पहन सकते है वो है 

click here – 11 Best Gift For Girls In Hindi – लड़कियों के लिए बेस्ट गिफ्ट्स।

  1. चिनोज़ पैन्ट्स (chinos pants):

चिनोज़ पैन्ट्स का नाम चिनोज़ इसलिए रखा गया क्युकी वो चिनो नाम के मटेरियल से बनाई जाती थी। जिसे हम कॉटन भी कह सकते है। बाद में चिनोज़ को कॉटन और सिंथेटिक मटेरियल को मिक्स करके बनाया गया। 

चिनोज़ पैन्ट्स को आप फॉर्र्मल लुक और कैजुअल लुक के लिए भी वहाँ सकते है। इसके लिए आपको बस परफेक्ट मैचिंग करना जरूरी होता है। 

सिंथेटिक मटेरियल को उपयोग करने की वजह से कुछ चिनोज़ क्वालिटी में अच्छी होती है और कुछ को 2 या 3 बार धोने से ही उनका रंग छूटना शुरू हो जाता है। 

चिनोज़ को पहचानने के लिये आपको पैंट की राईज को देखना होगा। चिनोज़ पैन्ट्स में राईज हमेशा छोटी होती है और पैंट जैसे जैसे नीचे जाती है वैसे वैसे छोटी होती है। 

वैसे तो बोहोत सारे कलर की चिनोज़ पैन्ट्स होती है लेकिन आपको हमेशा डार्क कलर यानी कि ब्लैक, नेवी ब्लू, ब्राउन या फिर ग्रे कलर की चिनोज़ ही लेनी चाहिए। 

अगर आप लाइट कलर की चिनोज़ लेते है जैसे किरेड, येलो, ग्रीन तो आपके लिए इन्हें कैर्री करना बोहोत मुशिकल है। 

  1. ट्रोवजर्स (Trousers):

ट्रोवजर्स पैन्ट्स भी कॉटन से बनी हुई पैन्ट्स होती है जो बिल्कुल हकली होती है। types of pants for mens में      ट्रोवजर्स पैन्ट्स पहनने में सबसे ज्यादा आरामदायी होती है। ट्रोवजर्स पैन्ट्स को बोहोत से लोग ऑफिस पहन कर भी जाते है। 

ट्रोवजर्स पैन्ट्स आपको रेडीमेट भी मिल जाती है और कुछ लोग अपनी पसंद और  फिटिंग के हिसाब से उसे सिलवा कर पहनना पसंद करते है। ट्रोवजर्स पैन्ट्स के भी दो प्रकार होती है फॉर्मल ट्रोवजर्स और कैजुअल ट्रोवजर्स। 

फॉर्मल ट्रोवजर्स वो होती है जिसपे किसी भी तरह की डिज़ाइन नही बनी होती। फॉर्मल ट्रोवजर्स पूरी तरह से प्लेन ट्रोवजर्स होती है। 

जो कि सिर्फ एक ही कलर की होती है और कैजुअल ट्रोवजर्स में पैन्ट्स पे किसी तरह की डिज़ाइन जरूर बनी होती है जो दिखने में भी अच्छी लगती है। 

ट्रोवजर्स पहनते समय आपको एक बात का जरूर ख्याल रखना चाहिए कि आपकी ट्रोवजर्स पैंट पौरो के हिसाब से अच्छी तरह से फिटिंग हो। 

और आपकी पैंट जूतो के ऊपर इक्खटी हुई हो। ऐसा होने पर आपकी पैंट बिल्कुल भी अच्छी नही दिखेगी। 

click here – Diffrent Type Of Jeans For Mens In Hindi 2021

3.जीन्स पैंट (Jeans Pant) :

Types of pants for men में जीन्स पैन्ट्स सबसे ज्यादा पहनी जाने वाली पैंट है। जीन्स पैंट पूरी तरह से डेनिन मटेरियल से बनी होती है। जीन्स पैंट आपकी स्टाइल लेवल को बढ़ाने मेंं आपकी बोहोत ज्यादा मदत करता है। 

मुख्य तौर पर जीन्स 5 प्रकार की होती है।

  1. स्किनी फिट जीन्स (skinny fit jeans)
  2. स्लिम फिट जीन्स (slim fit jeans)
  3. रेगुलर फिट जीन्स (regular fit jeans)
  4. रिलैक्स फिट जीन्स (relax fit jeans)
  5. लूज़ फिट जीन्स (loose fit jeans)

 आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी टाइप की जीन्स को पहन सकते है। जीन्स लेते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी बोहोत जरूर है जैसे कि 

  • जीन्स लेते समय आपको राइज का ध्यान रखना बोहोत जरूरी है। अगर आपकी hight छोटी है तो आपको छोटी राइज वाली जीन्स लेनी चाहिए।
  • अगर आपकी hight मीडियम है तो मीडियम राइज वाली और अगर आपको hight बड़ी है तो आपको बड़ी राइज वाली जीन्स पैंट लेनी चाहिए।
  • जीन्स पैंट हमेशा ऑफलाइन ही खरीदे कि ऑनलाइन। ऑनलाइन खरीदने से आपको पैंट की फिटिंग का अंदाज़ा नही होता है। जिसकी वजह से कई बार गलत फिटिंग की पैंट भी आपको मिल सकती है।
  • अगर आपको एक ब्रांड की 32 की पैंट परफेक्ट बैठती है तो इसका यह मतलब नही की किसी दूसरे ब्रांड की 32 की पैंट भी आपको परफेक्ट बैठेगी। हर ब्रांड की साइज में फर्क होता है इस बात को भी जान ले।
  1. जॉगर्स (joggers):

जॉगर्स को मुख्य रूप से जॉगिंग या फिर स्पोर्ट्स एक्टिविटी करते समय पहनने के लिए बनाया गया था लेकिन लोगो को जॉगर्स काफी ज्यादा पसंद आने लगी और जॉगर्स पहनने का ट्रेंड शुरू हो गया। बाद में ये डेनिन मटेरियल में भी बनने लगी। 

जॉगर्स को पहचानना काफी ज्यादा आसान होता है। अगर पंत के ऊपरी हिस्से पर और नीचे दोनों तरफ इलास्टिक है तो वो जॉगर पैंट होती है। 

अगर आप पहली बार जॉगर लेने वाले है तो आपको ब्लैक या फिर ग्रे कलर के साथ जाना चाहिए जो कि किसी भी कलर के साथ आसानी से मैच हो जाते है।

 जॉगर्स के साथ आप कभी भी शर्ट को पहने ये कॉम्बिनेशन दिखने में बिल्कुल भी अच्छा नही लगता है। जॉगर्स के साथ आप टी शर्ट या फिर हूडीज को भी पहन सकते है जो कि एक अच्छा ऑप्शन है। 

  1. कार्गो पैन्ट्स (Cargo pants):

कार्गो पैन्ट्स को 6 पॉकेट्स या बिग पॉकेट्स पैंट के नाम से भी जाना जाता है। कार्गो पैंट मुख्य रूप से मिलेट्री के लोगो के लिए बनाई गई थी। लेकिन लोगो ने इस पैंट को भी बाद में ट्रेंड में लाया और अबतक ये ट्रेंड में ही है। 

कार्गो पैन्ट्स में बड़े बड़े पॉकेट्स होते है जिसकी मदत से आप अपना बोहोत सारा सामान कैर्री कर सकते है। अगर आप एक पतले इंसान है तो कार्गो पैन्ट्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन नही है। आप किसी और पैंट को पहन सकते है। 

कार्गो पैन्ट्स के साथ शर्ट पहनना एक अच्छा ऑप्शन नही है आप उसके साथ टी शर्ट पहन सकते है जो आपको ज्यादा मस्कुलर दिखाएंगे। साथ ही आप हाई एंकल शूज भी पहन सकते है। 

  1. ट्रैक पैन्ट्स (Track pants):

जॉगर्स के अलावा काफी लोग जिम में या स्पोर्ट्स एक्टिविटी करते समय ट्रैक पैंट पहनना पसंद करते है। 

ट्रैक पैंट बोहोत ही कंफर्टेबल और हल्के होते है। जिन्हें आप किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी करते समय पहन सकते है। 

अगर आप भी जिम करते है तो आपके पास भी एक ट्रैक पैंट होनी जरूरी है और अगर आपके पास ट्रैक पैंट नही है और आप खरीदना चाहते है तो ब्लैक, ग्रे या नेवी ब्लू कलर की ट्रैक पैन्ट्स खरीद सकते है। 

ये कलर नेचुरल कलर्स होते है जिन्हें आप किसी भी कलर के साथ मैच कर सकते है। 

7.शॉर्ट्स (shorts): 

आपकी पैंट कलेक्शन में शॉर्ट्स का होना बोहोत जरूरी है। शॉर्ट्स आपके घुटनो तक होती है जो लंबी पैन्ट्स के मुताबिक ज्यादा आरामदायी होती है। 

शॉर्ट्स पहनना काफी लोगो को पसंद होता है। खास कर की गर्मियों के मौसम में बोहोत सारे लोग शॉर्ट्स को प्राधान्य देते है।

 शॉर्ट्स को आप जिम करते समय या आप कही सफर कर समय या फिर रात को सोते समय भी पहन सकते है। भारत के मुताबिक बाहर के देशों में ज्यादा शॉर्ट्स पहनी जाती है। 

# Types of pants for mens in hindi

इस लेख में आपको types of pants for mens के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। जिसे पढ़ने के बाद आपको कोनसी पैंट लेनी चाहिए ये आप समझ गए होंगे।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो या इसमे दी गई जानकारी आपके लिए लाभदायी है तो नीचे कमेंट करके हमे जरूर बताए

 इस लेख में आपको कोई कमी लगी हो तो जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना भी भूले।

 

To Know Some Great Stuff Do Visit OfAdvantages

To Know Some Great Stuff Do Visit Richestic

To Know Some Great Stuff Do Visit CountSpeed