Best Jackets For Men In Hindi – बेस्ट जैकेट्स फ़ॉर मेंस

आज के इस लेख में हम आपको जैकेट्स के बारे में जानकारी देने वाले है। आप अगर जैकेट्स को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप Best jackets for men in hindi – पुरुषों के लिए सबसे बढ़िया जैकेट्स इस लेख को जरूर पढ़े। 

इस लेख में हमने आपको कितनी प्रकार की जैकेट्स होती है और उन्हें किस तरह से पहना जा सकता है इसके बारे में सही तरह से बताया है।

सर्दियों के मौसम में आपको फैशन के साथ साथ ठंड से बचने का ख्याल भी रखना होता है। ठंड से बचने के लिए वैसे तो कई सारे पर्याय होते है। जैसे कि स्वेटर, इनर, शॉल . लेकिन ज्यादा स्टाइलिश दिखने के लिए आपके पास एक जैकेट का होना काफी जरूरी है।

जैकेट्स खरीदना आपके लिए काफी सही निर्णय साबित हो सकता है क्युकी आपको बस एक बार ही पैसों की इन्वेस्टमेंट करनी होती है उसके बाद आप उस जैकेट को कम से कम 3 या 4 साल तक आसानी से पहन सकते है।

जैकेट्स खरीदते समय आपके मन मे भी कई बार ये विचार जरूर आता होगा कि कोनसे जैकेट्स बेस्ट है। तो आपके इस सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल को पढ़के जरूर मिल जाएगा। 

#Best jackets for mens – पुरुषों के लिए सबसे बढ़िया जैकेट्स :

वैसे देखा जाए तो आपको कई तरह की जैकेट्स मार्केट में देखने को मिल सकती है लेकिन उनमें से कुछ ही जैकेट्स होती है जो दिखने में ज्यादा वरसेटाइल और स्टाइलिश होती है। जिनमें सबसे पहला नंबर आता है 

  1. बॉम्बर जैकेट्स फ़ॉर मेंन ( Bomber jackets for men) :

बॉम्बर जैकेट्स आज की घड़ी मे सबसे लोकप्रिय जैकेट है। हर कोई बॉम्बर जैकेट का दीवाना बन चुका है। ये जैकेट्स hight में ज्यादा लम्बे नही होते। 

अमेरिकन पायलट्स को बॉम्बर्स कहा जाता था। इसलिए उनके यूनिफार्म में जो जैकेट था वो दिखने में बॉम्बर जैकेट्स की तरह ही दिखता था। इसी वजह से इन जैकेट्स को बॉम्बर जैकेट्स के नाम से जाना जाता है। 

बॉम्बर जैकेट्स को पहचानना काफी आसान है। इन तरह की जैकेट्स में आपके गले, कलाई और कमर के हिस्से में अगर इलास्टिक है तो आप उन्हें बॉम्बर जैकेट्स कह सकते है। 

बॉम्बर जैकेट्स के जैसे ही एक और जैकेट्स होते है जिन्हें वार्सिटी जैकेट ( Varsity jacket) कहते है। वार्सिटी का मतलब कॉलेज होता है। अमेरिका के कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स इन तरह की जैकेट्स को ज्यादा पहनते थे। ये आपको ज्यादा young दिखाते है। 

बॉम्बर जैकेट्स को आप किसी भी ऑउटफिट के साथ पहन सकते है। आप इन्हें टीशर्ट और जीन्स के साथ भी पहन सकते है और फॉर्मल्स के साथ भी पहन सकते है। 

अगर आप पहली बार बॉम्बर जैकेट खरीदने की सोच रहे है तो मेरी आपको यही राय रहेगी कि आप ब्लैक, नेवी ब्लू, ब्राउन और ओलिव ग्रीन इन कलर के बॉम्बर जैकेट ले। क्युकी ये कलर नेचुरल कलर होते है और किसी भी ऑउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते है। 

click here – Grooming Tips For Mens In Hindi 2021

  1. लेदर जैकेट्स फ़ॉर मेंन (Leather jackets for men) :

लेदर जैकेट्स Best jackers for mens की लिस्ट की एसी जैकेट है जो कभी भी ट्रेंड से बाहर नही जाती। ये आपको ज्यादा strong और muscular दिखाएगी। अगर आप पतले भी है तो आपको एकदम स्लिम दिखाएंगी। लेदर जैकेट्स दो तरह की होती है। 

2.1 बाइकर्स लेदर जैकेट ( Bikers leather jacket):

बाइकर्स लेदर जैकेट्स में आपको बोहोत सारी डिज़ाइन देखने को मिलती है। इन तरह की लेदर जैकेट में जैकेट के ऊपर जगह जगह पर आपको चैन मिलती है जो दिखने में काफी कूल लगती है। साथ ही इन जैकेट्स की कॉलर आम लेदर जैकेट से बोहोत बड़ी होती है। 

2.2  नार्मल लेदर जैकेट ( Normal leather jacket):

इन तरह की लेदर जैकेट्स को हम mandarin collar या chinese collar लेदर जैकेट भी कहते है। जिन लोगो को अपनी जैकेट पर ज्यादा चेन्स या डिज़ाइन पसंद नही है वो इन लेदर जैकेट्स को खरीद सकते है। 

अगर आप पहली बार लेदर जैकेट खरीदने की सोच रहे है तो सबसे पहले आप ब्लैक या ब्राउन कलर के लेदर जैकेट लेने के बारे में सोचे क्यूंकि ये कलर नेचुरल कलर होने के साथ साथ हर कलर के साथ आसानी से मैच हो जाते है। 

एक अच्छा लेदर जैकेट आपको कम से कम 1500 से 2000 रुपयों का मिल सकता है। लेदर जैकेट खरीदते समय आपको लेदर की क्वालिटी पर बारीकी से ध्यान देना होगा। अगर लेदर की क्वालिटी खराब हुई तो आपका जैकेट जल्दी खराब भी हो सकता है। 

लेदर क्वालिटी चेक करने के लिए आपको लेदर मटेरियल को आग के पास आधे मिनट के लिए पकड़ना है अगर लेदर जल्दी जलता है तो वो लेदर क्वालिटी के मामले में काफी ज्यादा खराब है। 

इसी के साथ आप जब भी लेदर मटेरियल को अपनी उंगलियो से थोड़ी देर दबाए रखेंगे और थोड़ी देर बाद छोड़ देने पर लेदर पहले जैसे अपने मूल रूप में आता है तो वो अच्छे क्वालिटी का लेदर कहलाता है और अगर लेदर पहले की तरह अपनी मूल अवस्था मे नही आता तो समझ जाइये की उस लेदर की क्वालिटी ठीक नही है और उसे खरीदे। 

click here – Winter clothes for mens in Hindi 2021

3.डेनिम जैकेट फ़ॉर मेंस ( Denim jacket for mens) :

डेनिम जैकेट दिखने में काफी वरसेटाइल होती है। आपकी जीन्स जिस फैब्रिक से बनी होती है उसी फैब्रिक से डेनिम जैकेट भी बनी होती है। डेनिम जैकेट्स की hight भी बॉम्बर जैकेट्स की तरह ही थोड़ी छोटी होती है। 

डेनिम जैकेट को आप अपनी पसंद से किसी भी ऑउटफिट के साथ मैच कर सकते है। आप इन्हें T-shirt, shirt, hoodie और sweetshirt के साथ भी मैच कर सकते है। 

अगर आपको थोड़ा कूल या थोड़ा स्टाइलिश दिखना है तो आप एक लाइट ब्लू कलर का डेनिम जैकेट खरीद सकते है जिसे आप T- shirt, blue jeans और white sneakers के साथ पहन सकते है। 

और अगर आपको थोड़ा क्लासी लुक पसंद है तो आप एक डार्क ब्लू कलर का डेनिम जैकेट खरीद सकते है जिसके अंदर आप shirt पहन सकते है और पैन्ट्स में आप चिनोज़, ट्रोवजर्स जैसी फॉर्मल पैन्ट्स पहन सकते है। 

  1. हूडि जैकेट्स फ़ॉर मेंन ( Hoodie jackets for men):

हूडि जैकेट आज के ट्रेंड में चलने वाली Best jacket for men है जो आने वाले काफी समय तक ट्रेंड में ही रहने वाली है। हूूूडि जैकेट आपकी लुक को एक कैजुअल लुक बनाने में आपकी मदत करता है। 

हूडि जैकेट में आपको एक कैप मिलती है जो आपके कॉलर के साथ  फिक्स होती है जिसका आप स्टाइलिंग के लिए या सर्दी से बचने के लिए उपयोग कर सकते है। 

साथ ही हूडि जैकेट आपको दो प्रकार की मिलती है जिसमे से एक चैन के साथ और एक बिना चैन की होती है। आप अपनी पसंद और कंफर्ट के हिसाब से कोई भी ले सकते है। हूडि खरीदते समय आपको अपनी फीटिंग से थोड़ी बड़ी हूडि लेनी चाहिए जिसे आप लेयरिंग करके भी पहन सकते है। 

हूडि जैकेट आपको कई सारे कलर में मिल जाती है आपको जो कलर पसंद है आप उस कलर की हूडि ले सकते है। हूडि को स्टाइल करने के लिए आप उसे एक डेनिम जीन्स के साथ या जॉगर्स के साथ पहन सकते है। 

5.शर्लिंग जैकेट्स फ़ॉर मेंन ( shearling jackets for men):

शर्लिंग जैकेट जिसे फर जैकेट भी कहते है जो कि काफी ट्रेंडिंग में है। काफी लोग शर्लिंग जैकेट्स को अपनी जैकेट कलेक्शन में एड कर चुके है। 

शर्लिंग जैकेट आपको ज्यादा स्टाइलिश भी दिखती है और साथ ही ठंड से बचाने का काम भी करती है। इस तरह की जैकेट काफी मोटी होती है। अगर आप पतले इंसान हो तो आपको थोड़ा स्लिम दिखाने का काम शर्लिन जैकेट करती है। 

शर्लिंग जैकेट आपको डेनिम मटेरियल, लेदर मटेरियल और सिंथेटिक मटेरियल की भी मिल जाती है। लेकिन ये मटेरियल आपको सिर्फ बाहर से मिलते है और अंदर से आपको भेड़ की बालो की तरह मटेरियल देखने को मिलता है जिसे फर कहते है जो रियल भी ही सकता है और सिंथेटिक भी होता है। 

  1. ब्लेज़र जैकेट फ़ॉर मेंन (Blazer jacket for men) :

ब्लेज़र जैकेट आपको थोड़ी फॉर्मल लुक देते है। ये काफी स्टाइलिश भी दिखते है। अगर आपका सूट लेने जितना बजेट नही है तो आप सिर्फ एक ब्लेज़र खरीद सकते है जो आपको एक प्रोपर सूट का लुक देने का काम करता है।

आप अगर किसी स्पेशल ओकेजन के लिए या शादी में पहनने के लिए जैकेट लेने की सोच रहे है तो आप ब्लेजर जैकेट आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। 

ब्लेजर जैकेट के साथ आप जीन्स, चिनोज़, ट्रोवजर्स जैसी सारी पैंट को आसानी से मैच कर सकते है। अगर आपको ब्लेजर जैकेट में ज्यादा स्टाइलिश दिखना है तो आप उसके अंदर V neck T- shirt के साथ ब्लू डेनिम जीन्स पहन सकते है जो काफी सही कॉम्बिनेशन है। 

  1. ओवरकोट फ़ॉर मेंस ( Overcoat for mens):

ओवरकोट hight में काफी लंबे होते है जो आपके घुटनो तक भी सकते है। अगर आप एक ऐसी जगह पर रहते हो जहाँ ठंड थोड़ी ज्यादा होती है तो ओवरकोट आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। 

कई बार ठंड से बचने के लिए आप काफी ज्यादा कपड़े पहन लेते है जो दिखने में अच्छा नही लगता है तो उसकी जगह आप ओवरकोट पहन सकते है जो आपको एक क्लासी लुक भी देता है। 

अगर आपकी hight छोटी है तो आप पी कोट पहन सकते है जो ओवरकोट की तरह ही होते है लेकिन hight में थोड़े छोटे होते है और अगर आपकी hight मीडियम है तो आप मीडियम साइज के ओवरकोट पहन सकते है। 

  1. कार्डिगन जैकेट फ़ॉर मेंन ( Cardigan jacket for men):

कई लोगो का ये मानना है कि कार्डिगन जैकेट लड़कियों के जैकेट होते है लेकिन ऐसा बिल्कुल नही है। कार्डिगन जैकेट Best jackets for mens में से एक है और ये आज के जमाने मे काफी ज्यादा पहने जाने वाले जैकेट्स में से भी एक है।

जीन जगहों पर ठंडी काफी कम पड़ती है वैसी जगहों पर लेयरिंग या ज्यादा स्टाइलिश दिखने के लिए कार्डिगन जैकेट्स पहने जाते है। ये बिल्कुल ही हल्के फैब्रिक से बने होते है।

कार्डिगन जैकेट के ऊपर ना ही कोई बटन होते है और ना ही कोई चैन होती है। ये बस आपको ज्यादा स्टाइलिश दिखाने के मकसद से ही बने होते है। अगर आप कार्डिगन जैकेट लेना चाहते है तो आप कोई भी नेचुरल कलर के कार्डिगन जैकेट ले सकते है। 

# जैकेट्स लेते समय आपको इन बातों का ख्याल रखना जरूरी है।

  • जैकेट लेते समय आपको हमेशा किसी स्टोर से ही लेने चाहिए। ताकि जैकेट लेते समय आप उसे पहन के देख सकते है।
  • आपको अपनी फिटिंग के हिसाब से ही जैकेट लेने चाहिए। अगर जैकेट थोड़े बड़े भी होंगे तो भी कोई प्रॉब्लम नही आने वाली क्यूंकि आप जैकेट्स में एक ही बार इन्वेस्टमेंट करते है जिसे आप 3-4 साल तक पहन सके।
  • एक अच्छा जैकेट लेने के लिए आपको थोडे ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने होंगे जिससे कि वो जैकेट लम्बे समय तक चले और जल्दी खराब भी हो।
  • जैकेट लेते समय आप सबसे पहले black, blue, grey, brown इन तरह के नेचुरल कलर के ही ले। जिसे आप किसी भी ऑउटफिट के साथ आसानी से पहन सके।
  • सबसे जरूरी बात आपको आपकी पसंद का जैकेट ही लेना चाहिए। किसी का सुनकर या किसी को देख कर आप जैकेट नही खरीदे क्यूंकि हर किसी का बॉडी टाइप अलग अलग होता है और जो जैकेट उनपर अच्छा लगे वो जरूरी नही है कि आप पर भी अच्छा लगेगा।
  • अगर आप ऑनलाइन जैकेट लेते है तो आपको अपनी साइज के बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी है। ताकि लेते समय आप साइज चार्ट को अच्छे से समझ कर जैकेट ले सके।
  • ऑनलाइन जैकेट लेते समय आपको हमेशा सेल का इन्तेजार करना चाहिए ताकि सेल में लेने समय जैकेट आपको कम दाम में मिल सके।

# निष्कर्ष :

तो ये थे वो Best jackets for mens – पुरुषों के लिए सबसे बढ़िया जैकेट्स। आपको इनमे से कोंन से आपकी पसंद का कोई भी जैकेट खरीद सकते है। मेरी आपसे यही राय रहेगी कि आपको अपनी hight और weight केे हिसाब से ही जैकेट लेना चाहिये जो आपको पूरी तरह से सूट हो। 

आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा ये हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने उन दोस्तो के साथ शेयर करना भूले जो हाल ही में जैकेट लेने की सोच रहे है।

 

To Know Some Great Stuff Do Visit WhatIsMeaningOf

To Know Some Great Stuff Do Visit WhatIsss

To Know Some Great Stuff Do Visit disadvantagess