Best Shoes For Mens In Hindi – जो 2021 में आपके पास होने चाहिए।

जब बात लड़कों के फैशन की आती है तो बोहोत सारे फैक्टर्स को ध्यान में रखा जाता है। उनमें से एक शूज भी होते है जो की mens fashion में बोहोत ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

इसलिए आज के इस लेख Best shoes for mens in hindi में हम उन सारे शूज के बारेे में बताएंगे जो आपके पास होने ही चाहिये। जिससे आपकी fashion level ओर भी ज्यादा बढ़ जाये।

एसा माना जाता है की जब आप नए लोगो से मिलते हो तो उनकी नजर सबसे पहले आपके जूतो पर पड़ती है।

इसलिए अच्छे शूज़ पहनना आपके लिए बोहोत महत्वपूर्ण साबित हो सकते है। तो चलिए देखते है ऐसे कोनसे शूज है जो आपके पास होने बोहोत जरूरी है। ओर जिन्हें आप आसानी से हर ओकेजन पर पहन सकते है। 

click here – Fashion Tips For Men In Hindi – जो आपको फॉलो करनी चाहिए।

# 5 Best shoes for mens in hindi जो आपके पास होने जरूरी है।

शूज वैसे तो कई प्रकार के होते है। लेकिन उनमें से कुछ ऐसे होते है जो आपकी स्टाइल को बढ़ाने में आपकी बोहोत ही ज्यादा मदत करते है। 

और उन्हें आप अपने तरीके से थोड़ा एक्सपेरिमेंट करके कपडो के साथ मैच कर सकते है। शूज की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है 

1.लेदर वाइट स्नीकर्स 

वाइट स्नीकर्स ऐसे शूज है जो बोहोत सालो से ट्रेंड में चल रहे हैं और आने वाले कई सालों तक ट्रेंड में ही रहेंगे। best shoes for mens की लिस्ट में ये सबसे ज्यादा म्हणत्वपूर्ण शूज है। 

इन्हें आप किसी भी ऑउटफिट के साथ मैच कर सकते है और साथ ही आप किसी भी season में इन्हें आराम से पहन सकते है। 

अगर आप कंफ्यूज हो जाते है कि आपने पहने कपडो को साथ आपको कोनसे शूज पहनने चाहिए तो आप बिना सोचे समझे वाइट स्नीकर्स को पहन सकते है। वाइट स्नीकर्स लेते समय आपको कुछ बातो का ख्याल  रखना बोहोत जरूरी है।   

  • वाइट स्नीकर्स के तीन प्रकार होते हैलौ टॉप (low top) मिड टॉप (Mid top), और हाई टॉप (high top). लेकिन आपको हमेशा लौ टॉप के स्नीकर्स ही लेने चाहिए क्यूंकि लौ टॉप आप किसी भी ऑउटफिट के साथ पहन सकते है। अगर आपको किसी ओर टाइप के स्नीकर्स पसंद है तो पहले आप लौ टॉप स्नीकर्स ले बाद में अपनी पसंद के ले सकते है।
  • स्नीकर्स हो या किसी भी तरह के शूज हो आपको अपनी साइज के हिसाब से ही लेने चाहिए। शूज लेते समय आपकोOne thumb rule को ध्यान में रखकर लेने चाहिए। अगर आपके शु में पैरो के साथ आपके हाथ का अंगूठा भी शु में फिट हो रहा हो तो वो आपके लिके परफेक्ट शु है। लेकिन अगर अंगूठा नही बैठा तो आपको दूसरे साइज का शु लेना चाहिए।
  • आपका वाइट स्नीकर हमेशा प्लेन होना चाहिए उसपे किसी भी तरह की कोई ब्रांडिंग, लोगो या डिज़ाइन नही होनी चाहिए तभी वो आपको ज्यादा स्टाइलिश दिखाएंगे।
  • आपके स्नीकर्स के हील्स आगे और पीछे दोनों तरफ एक समान हो। अगर हील्स ऊपर या नीचे है तो आपके पैरों में injuri होने के चान्सेस बड़ जाते है। अगर आपकी hight छोटी है तो आप बड़े हील्स के स्नीकर्स ले।
  • वाइट स्नीकर्स लेते समय फैब्रिक का भी ध्यान जरूर रखे। अगर आप शूज बोहोत ज्यादा पहनते है तो लेदर फैब्रिक ले। कैनवास या कपड़े का स्नीकर्स बिल्कुल खरीदे क्युकी वो एक या दो बार पहनने पर खराब हो जाएगा। 

click here – Accessories For Mens In Hindi – जो आपके पास में होनी चाहिए।

2.फॉर्मल शूज:

फॉर्मल शूज जो की आपकी लुक को एक प्रोफेशनल लुक देने में मदत करता है। अगर आप कॉर्पोरेट फील्ड में काम करते है या आपको ज्यादा मीटिंग्स में जाना पड़ता है तो आपके पास फॉर्मल शूज होना जरूरी है। 

फॉर्मल शूज में आपके पास ब्लैक और ब्राउन कलर के फॉर्मल शूज होने चाहिए जिन्हें आप किसी भी फॉर्मल लुक के साथ आसानी से पहन सकते है। 

 फॉर्मल शूज में आपको एक बात जरूर ध्यान में रखनी है कि वो पूरी तरह से फॉर्मल होने चाहिए उनपे किसी भी तरह की डिज़ाइन नही होनी चाहिए अगर डिज़ाइन हुई तो वो आपके लिए सेमि फॉर्मल शूज कहलाएंगे।  

आप अगर चाहे तो फॉर्र्मल शूज को अपनी जीन्स के साथ भी पहन सकते है लेकिन उसके लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। 

जैसे कि आपके फॉर्मल शूज के टो (toe) कभी भी square toe और pointy toe नही होनी चाहिए। जीन्स के साथ पहनने के लिए आपके शूज की टो– cap toe, plain top या फिर apron toe होनी चाहिए। 

3.सेमी फॉर्मल शूज: 

Best shoes for mens की लिस्ट में सेमी फॉर्मल शूज को भी ऐड करना जरूरी है क्युकी कई लोगो को ज्यादा फॉर्मल पहनना पसंद नही है इसलिये वो सेमी फॉर्मल की खोज में लगे रहते है। 

सेमी फॉर्मल शूज आप फॉर्मल और कैजुअल लुक के साथ भी पहन सकते है। सेमी फॉर्मल शूज भी कई प्रकार के होते है। 

  1. ब्रोग शूज:

Brouges shoes के बारे में आपको एक बात जरूर ध्यान में रखनी है वो ये की उसपे जितनी ज्यादा brouges होंगे यानी जितनी ज्यादा डिज़ाइन होंगी वो ऊंट ज्यादा अच्छे और कम फॉर्मल लगेंगे और जिन्हें आप आराम से जीन्स के साथ भी पहन सकेंगे। 

  1. मोंक स्ट्राप शूज:

Monk strap shoes के दो प्रकार होते हैसिंगल मोंक स्ट्राप शूज और डबल मोंक स्ट्राप शूज। 

अगर आपके शु पे एक बेल्ट और बक्कल है तो वो सिंगल मोंक स्ट्राप शूज कहलाएगा  वैसे ही अगर आपके शू पर दो बेल्ट और बक्कल हुए तो वो डबल मोंक स्ट्राप शूज कहलाएगा। 

मोंक स्ट्राप शूज को भी आप आसानी से फॉर्मल और कैजुअल दोनों लुक्स के साथ पहन सकते है। लेकिन कैजुअल के साथ पहनते समय आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की आपके शु का बक्कल ज्यादा बड़ा हो अगर ऐसा हुआ तो उसे कैर्री करना आपके लिए काफी मुश्किल होगा। 

3.लोफ़र्स :

सेमी फॉर्मल शूज में लोफ़र्स सबसे बेस्ट शूज है जिन्हे आप कैजुअल ऑउटफिट के साथ बिना सोचे समझे पहन सकते है। लोफ़र्स आपको एक क्लासी और प्रोफेशनल दोनों लुक देने में मदतगार साबित हो सकते है।

4.चलसी बूट्स:

 सर्दियों के मौसम में आपको ज्यादा स्टाइलिश और वर्सेटाइल दिखना है तो चलसी बूट्स को आप बिना सोचे समझे पहन सकते है। 

अगर आप हाई टॉप शूज के दीवाने है तो चलसी बूट्स आपके लिए ही बने है। चलसी बूट्स पूरी तरह से लेदर मटेरियल के बने होते है।  

अगर आप चलसी बूट्स को पहनते है तो आपकी पैंट की लेंथ आपके ankle तक हो इस बात की पुष्टि कर ले। 

ज्यादा बड़ी लेंथ या ज्यादा छोटी लेंथ के पैंट हो तो चलसी बूट्स आपपे अच्छे नही लगेंगे। चलसी बूट्स को भी आप जीन्स, ट्रोवजर्स और सूट के साथ भी पहन सकते है। 

5.स्पोर्ट्स शूज:

 अगर आप जिम जाते या रनिंग करते है या फिर आप किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी करते है तो आपके पास एक स्पोर्ट शूज का होना बोहोत जरूरी होता है। 

स्पोर्ट्स शिएस लेते समय आपको एक बात का जरूर ख्याल रखना चाहिए कि उसका सोल ज्यादा छोटा हो और ज्यादा बड़ा भी नही होना चाहिए। 

छोटे सोल की वजह से आपके घुटनो पर जोर पड़ सकता है जो कि बाद में घुटनों के दर्द का कारण बन सकता है और अगर सोल ज्यादा बड़ा हो तो उसमे एंकल ट्विस्ट होने के चान्सेस बाद जाते है इसलिए आपको मीडियम साइज के सोल लेने जरूरी है।

 कई लोगो अपने हर आउटफिट के साथ स्पोर्ट्स शूज पहनने की सबसे बड़ी भूल करते है। जो कि उन्हें कभी भी नही करना चाहिए क्युकी स्पोर्ट्स शूज सिर्फ स्पोर्ट एक्टिविटी के लिए ही बने होते है। 

अगर उन्हें आप कॉलेज, आफिस या किसी भी  फंक्शन में पहनेंगे तो सबके हसीं के पार्ट भी बन सकते है। तो ये भूक बिल्कुल करे। 

# best shoes for mens in hindi :

इस लेख में  हनमे आपको best shoes for mens में उन शूज के बारे में बताया है जो हर एक लड़के के पास होने चाहिए और जिन्हें आप आसानी से किसी भी ऑउटफिट के साथ बिना सोचे समझे पहन सकते है। 

मेरी आपसे यही राय रहेगी कि आपके पास इन पांचों टाइप के शूज के एक एक शूज तो जरूर होने चाहिए।  

अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे उन लोगो के साथ शेयर करना भूले जिन्हें शूज के बारे में ज्यादा जानकारी नही है। 

और अगर इस लेख में आपको कोई कमी लगी हो तो हमे जरूर बताएं ताकि आने वाले लेख में हम उसपे ज्यादा ध्यान दे सके। इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन की बात हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

To Know Some Great Stuff Do Visit TechnoDriller

To Know Some Great Stuff Do Visit TechsBoy

To Know Some Great Stuff Do Visit TechyXL